खरगोन16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला प्रशासन ने नाविक संघ को नाव संचालन के लिए सशर्त अनुमति दी है। लेकिन रविवार को अधिकांश नावें घाट पर बंधी रही। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते अहिल्या घाट स्थित किले का गेट बंद है। इसलिए श्रद्धालु व पर्यटकों की आवाजाही मुख्य रूप से नर्मदा मार्ग व काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बने गेट से ही हो रही है। रविवार को पर्यटक व श्रद्धालुओं की संख्या नर्मदा घाट क्षेत्र में कम होने से कई नावें नहीं चल पाई। नौका संचालन से पहले तहसीलदार डीडी शर्मा, टीआई पीके मुवेल व सीएमओ राजेंद्र मिश्रा ने जनपद पंचायत में नाविक संघ की बैठक ली। इसमें जिला प्रशासन के नियमों के तहत नाव संचालन के लिए कहा गया। नाव में यात्रियों व नाव संचालक का मास्क पहनना व सैनिटाइज करना जरूरी है। 6 से ज्यादा लोग नाव में नहीं बैठ सकेंगे। शर्तों का उल्लंघन करने पर नाविक के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। सदाशिव केवट, जितेंद्र केवट, रवि केवट, संतोष केवट, रिंकू केवट, कड़वा केवट आदि मौजूद थे। बैठक के बाद टीआई ने नाव संचालन शुरू करवाया।
0