Omkar Prasad Tiwari was a true public servant, wreath given at Tiwari’s statue site | सच्चे जनसेवक थे ओंकार प्रसाद तिवारी, तिवारी के प्रतिमा स्थल पर दी गई पुष्पांजलि

Omkar Prasad Tiwari was a true public servant, wreath given at Tiwari’s statue site | सच्चे जनसेवक थे ओंकार प्रसाद तिवारी, तिवारी के प्रतिमा स्थल पर दी गई पुष्पांजलि


जबलपुर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व मंत्री पंडित ओंकार प्रसाद तिवारी की पुण्यतिथि पर स्मृति समिति द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। विजय नगर स्कीम नं. 41 में श्री तिवारी के प्रतिमा स्थल पर रविवार की सुबह 10 बजे पंडित वासुदेव शास्त्री ने पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर-मध्य विधायक विनय सक्सेना, महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भारत सिंह यादव, डॉ. विनोद मिश्रा, अनिल तिवारी, आलोक तिवारी, अनूप तिवारी, राजेश पाठक प्रवीण ने श्रद्धांजलि दी। समिति के संयोजक राजेश पाठक ने बताया कि कोरोना संकट के चलते इस वर्ष ओंकार अलंकरण समारोह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में आस्तिक तिवारी, आर्यन तिवारी, श्रीराम शुक्ला, अंतू जैन, इस्तकार अहमद मुन्ना व अन्य मौजूद रहे।

0



Source link