Rewarded Ganj smuggler factory worker arrested | इनामी गांजा तस्कर फैक्ट्री कर्मी गिरफ्तार

Rewarded Ganj smuggler factory worker arrested | इनामी गांजा तस्कर फैक्ट्री कर्मी गिरफ्तार


जबलपुर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रांझी थाना क्षेत्र में विगत 12 अगस्त को पुलिस ने एक्सिस सवार एक गाँजा तस्कर को पकड़ा था और उससे 7 किलो 3 ग्राम गाँजा जब्त किया था। पकड़े जाने से पहले उसका साथी संजय अहिरवार गाड़ी से कूदकर भाग गया था।

पकड़े गये आरोपी महेंद्र भाट ने बताया था कि फरार साथी संजू फैक्ट्री में नौकरी करता है उस पर दस से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 3 हजार का इनाम घोषित किया था। उक्त आरोपी को रांझी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।

0



Source link