To protect from malnutrition, nutritious matka and children have been given child food. | कुपाेषण से बचाने के लिए पोषण मटका व बच्चों को बाल भोज कराया

To protect from malnutrition, nutritious matka and children have been given child food. | कुपाेषण से बचाने के लिए पोषण मटका व बच्चों को बाल भोज कराया


इटारसी22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महिला बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण मटका गतिविधि का आयोजन शहरी परियोजना हाेशंगाबाद सेक्टर 02 में किया गया। आंचलिक क्षेत्र में पर पाए जाने वाले पोषक खाद्य पदार्थों के उपयोग के प्रति आम जनता में जागरूकता के लिए पोषण मटका की संकल्पना की गई है। इस दाैरान गर्भवती, धात्री माताओं, किशोरी बालिकाओं, महिलाओं को जागरूक किया गया। बाल भोज कार्यक्रम अंतर्गत प्रोटीन, विटामिन, आयरन, वसायुक्त पाैष्टिक व्यजंन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया, परियोजना अधिकारी प्रीति यादव, सेक्टर पर्यवेक्षक रश्मि वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना परेवा, अनीता रावत, ऊषा बाबरिया, रोशनी वर्मा, कमला, नेहा, सीमा, संगीता, सुषमा यादव, मोहिनी आदि उपस्थित रही। सोनखेड़ी में बालभोज हुआ इधर, सिवनीमालवा के सेक्टर सतवासा के सोनखेड़ी मे बालभोज का आयोजन किया गया। 3 से 6 वर्ष की उपस्थित माताओं को पोषण स्वच्छता तथा स्वास्थ्य का महत्व सुपोषण कुंजी का प्रयोग करते हुए पोषण आहार के महत्व के बारे में बताया गया।

0



Source link