न्यूयॉर्क: ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने आखिरकार अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है. यूएस ओपन 2020 के फाइनल में शानदार वापसी करते हुए थीम ने जर्मनी के अलेक्सांद्र जेवरेव को 2-6 4-6 6-4 6-3 7-6(6) से शिकस्त दी.
The moment.@ThiemDomi #USOpenpic.twitter.com/ZxyZEVwIJ6
— ATP Tour (@atptour) September 14, 2020
71 सालों बाद यूएस ओपन के फाइनल में शुरुआती दोनों सेट गंवाने के बाद भी किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया है. इससे पहले 1949 में पांचो गोंजालेज ने यह कारनामा किया था. साथ ही साल 2016 पहली बार बिग थ्री (रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच) के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम जीता हो. उस साल स्विटरजरलैंड के स्टानिस्लास वॉवरिंका ने यूएस ओपन जीता था. थीम ने जीत के बाद कहा, ‘काश आज 2 विनर हो सकते. मुझे लगता है कि हम दोनों ही जीतना डिजर्व करते थे.’
Living the Thiem dream. @ThiemDomi #USOpen pic.twitter.com/T0NyB4aHsk
— ATP Tour (@atptour) September 14, 2020
71 सालों बाद यूएस ओपन के फाइनल में शुरुआती दोनों सेट गंवाने के बाद भी किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया है. इससे पहले 1949 में पांचो गोंजालेज ने यह कारनामा किया था. साथ ही साल 2016 पहली बार बिग थ्री (रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच) के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम जीता हो. उस साल स्विटरजरलैंड के स्तान वॉवरिंका ने यूएस ओपन जीता था. थीम ने जीत के बाद कहा, ‘काश आज दो विजेता हो सकते. मुझे लगता है कि हम दोनों ही जीतना डिजर्व करते थे’.
HISTORY IS MADE BY DOMINIC THIEM!
@ThiemDomi becomes the 150th man to win a Grand Slam men’s singles title #USOpen pic.twitter.com/B7V2QB1Fc9
— ATP Tour (@atptour) September 14, 2020
27 साल के थीम इससे पहले 3 गैंड स्लैम फाइनल में मात खा चुके है. इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में उन्हें नोवाक जोकोविच ने मात दी थी जबकि 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन फाइनल में थीम राफेल नडाल से हारे थे. बता दें कि इस जीत के साथ ही 90 के दशक में पैदा होने वाले पहले ग्रैंड स्लैम विजेता भी बन गए हैं. दोनों फाइनलिस्ट में से किसी एक जीतने से यह रिकॉर्ड कायम होना था. इससे पहले 63 ग्रैंडस्लैम विजेता खिलाड़ी अस्सी के दशक में पैदा हुए हैं.