इलेक्ट्रिक कार Citroen Ami
Citroen Ami की खासियत यह है कि ये महज 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है साथ ही ये एक बजट कार है जिसे आप आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 15, 2020, 10:39 AM IST
यह खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. फ्रांस में इस कार के बेस मॉडल की कीमत करीब 6,000 यूरो (करीब 5.22 लाख रुपये) है. कंपनी का दावा है कि कार के लिए उन्हें करीब 1000 ऑर्डर्स मिल भी चुके हैं.
आइए जानते हैं इसकी खासियत
इस क्वाड्रिसाइकिल में 5.5 kWh बैटरी पैक और 6 kW मोटर मिलता है. फुल चार्जिंग पर यह कार 70 किमी की दूरी तय कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसका बैटरी पैक एक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के जैसा है. Citroen का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक कार को 3 घंटे में एक स्टैंडर्ड यूरोपीय 220 वोल्ट सॉकेट के जरिए फुल चार्ज किया जा सकता है.ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक और पेट्रोल में कौन सी कार खरीदना है आपके लिए फायदे का सौदा, जानिए सभी बातें
इसकी सबसे खास बात ये है कि Citroen Ami यूरोपीय नियमों के अनुसार फ्रांस में 14 साल के बच्चे और अन्य यूरोपीय देशों में 16 साल तक के बच्चे भी ड्राइव कर सकते हैं. दरअसल, ये Ami One कॉन्सेप्ट का ही प्रोडक्शन वर्जन है जिसे कंपनी ने जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया था. कंपनी ने इस कार को खास सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत लांच किया है. इसके लिए महज 22 डॉलर (1,500 रुपये) हर महीने किस्त के तौर पर देना होगा.
इतना ही नहीं ये कार रेंट पर भी उपलब्ध होगी, इसके लिए आपको 0.26 यूरो (तकरीबन 20 रुपये) देने होंगे. इस कार को खास कर सिटी के लिए तैयार किया गया है.