A young man standing under a jamun tree died due to lightning falling due to rain | बारिश हाेने पर जामुन के पेड़ के नीचे खड़े युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

A young man standing under a jamun tree died due to lightning falling due to rain | बारिश हाेने पर जामुन के पेड़ के नीचे खड़े युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत


सागर21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 30 साल के राठाैर साेमवार शाम अपनी भैंसाें का चराने के लिए गए थे

गरज-चमक के साथ हाे रही बारिश के दाैरान जामुन के पेड़ के नीचे खड़े हुए एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से माैत हाे गई। घटना साेमवार शाम मकराेनिया के गांधी वार्ड की है। मृतक मवेशी चराने गया था तभी बारिश से बचने के लिए वह पेड़ के नीचे खड़ा हाे गया। पुलिस के अनुसार मकराेनिया निवासी 30 वर्षीय अर्जुन राठाैर साेमवार की शाम अपनी भैंसाें का चराने के लिए महात्मा गांधी वार्ड स्थित मुक्तिधाम के पास गया था। बादलाें के जमघट के बाद अचानक बारिश शुरू हाे गई। अर्जुन पास में ही जामुन के पेड़ के नीचे खड़ा हाे गया। तेज गरज-चमक के साथ अाकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी। जिससे अर्जुन उसकी चपेट में गया। वह बुरी तरह से झुलस गया। उसे अासपास के लाेग सागरश्री अस्पताल ले गए। मकराेनिया थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने बताया कि गाज गिरने से जख्मी युवक की इलाज के दाैरान माैत हाे गई। अाकाशीय

आकशीय​​​​​​​बिजली काे खींचने में पेड़ कंडक्टर का काम करते हैं ऊंचे और अम्लीय प्रकृति के पेड़ जैसे अाम, इमली व जामुन आसमानी बिजली के लिए एक बहुत ही अच्छे और सुगम कंडक्टर यानी चालक का काम करते हैं। अाम बाेलचाल की भाषा में कह सकते हैं कि पेड़ गीले हाेने से अर्थिंग का काम करते हैं। इसलिए अक्सर आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरती है। कई बार ताे पेड़ बीच से फट जाता है। इसलिए हमें कभी भी बारिश हाेने पर पेड़ के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए। गरज-चमक के दाैरान खुले स्थान या खेत में बैठकर इस खतरे से बचा जा सकता है। पेड़ के अलावा माेबाइल व इलेक्ट्रिक बायर भी कंडक्टर का काम करता है। इनसे भी बचें।

– प्राेफेसर आशीष वर्मा, फिजिक्स विभाग, डाॅ. हरिसिंह गाैर केंद्रीय विश्वविद्यालय

पुलिस ने 4 जुआरियाें से पकड़ा 7 हजार का जुआ
सागर | रहली पुलिस ने काछी पिपरिया गांव में चल रहे जुअा फड़ पर छापा मारकर 4 जुअारियाें काे पकड़ा। उनसे 7 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। एएअाई जीअार यादव ने टीम के साथ दबिश दी थी। जुअारियाें में मेहरबान लाेधी, राजेश लाेधी, गाेपाल खंगार, साैरभ लाेधी शामिल हैं।

0



Source link