Activa stood outside the house and slept, unknown miscreant chained a bike with Activa and set it on fire | घर के बाहर एक्टिवा खड़ी कर अंदर चले गए, रात में बदमाश ने एक बाइक को एक्टिवा के साथ जंजीर से बांधा और आग लगा दी

Activa stood outside the house and slept, unknown miscreant chained a bike with Activa and set it on fire | घर के बाहर एक्टिवा खड़ी कर अंदर चले गए, रात में बदमाश ने एक बाइक को एक्टिवा के साथ जंजीर से बांधा और आग लगा दी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Activa Stood Outside The House And Slept, Unknown Miscreant Chained A Bike With Activa And Set It On Fire

इंदौर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बदमाशों ने इस तरह से बाइक को एक्टिवा के साथ जंजीर से बांध दिया था। इसके बाद आग लगा दी।

  • परदेशीपुरा क्षेत्र के सुभाष नगर की घटना, अलसुबह पड़ोसी की सूचना पर गाड़ी में आग लगने का पता चला
  • पुलिस ने मामले में जांच शुरू की, पुलिस यह पता लगा रही है कि बाइक किसकी है और यहां तक कैसे आई

परदेशीपुरा क्षेत्र के सुभाष नगर में सेामवार देर रात बदमाशों ने दो गाड़ियों काे आग के हवाले कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि आग लगाने वाले ने एक्टिवा से पहले बाइक को जंजीर से बांधा फिर आग लगाकर भाग निकला। एक्टिवा मालिक को आशंका है कि बाइक चोरी की हो सकती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है।

सुभाष ने सिर्फ अपनी एक्टिवा घर के बाहर खड़ी की थी।

सुभाष ने सिर्फ अपनी एक्टिवा घर के बाहर खड़ी की थी।

सुभाष नगर निवासी सुभाष वर्मा ने बताया कि रात में उन्होंने अपनी एक्टिवा (एमपी 13 डीडब्ल्यू 1295) घर के सामने खड़ी की थी। अलसुबह पड़ोसी ने एक्टिवा में आग लगने की सूचना दी। जब तक हम दौड़कर आग पर काबू पाते, तब तक गाड़ी जल चुकी थी। इस दौरान हमने देखा कि मेरी एक्टिवा से ही एक बाइक को जंजीर से बांधकर ताला लगाया गया है। बाइक के जलने से रजिस्ट्रेशन नंबर तो नजर नहीं आए, लेकिन चेचिस नंबर से बेवसाइट पर गुरमीत कौर निवासी खालसा चौक, निरंजनपुर के नाम से पता शो कर रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि बाइक चुराने के बाद उनकी एक्टिवा से बांधकर बाइक में आग लगाई गई है। वर्मा ने गाड़ियों में आग लगने की सूचना पुलिस को दी। मामले में पुलिस यह पता लगा रही है कि बाइक किसकी है।

0



Source link