Arrest warranty arrested for killing girlfriend’s grandmother | प्रेमिका की दादी की हत्या में फरार वारंटी गिरफ्तार

Arrest warranty arrested for killing girlfriend’s grandmother | प्रेमिका की दादी की हत्या में फरार वारंटी गिरफ्तार


उज्जैन11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीपलीनाका के समीप तिलकेश्वर कॉलोनी निवासी रोहित गाेसर को जीवाजीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने प्रेमिका से रिश्ते में बाधा बन रही प्रेमिका की दादी गीताबाई 70 साल की गला दबाकर हत्या कर दी थी और इसे सामान्य मौत बताने का प्रयास किया था, जिसमें उसकी प्रेमिका भी मिली हुई थी।

जीवाजीगंज पुलिस ने जांच में हत्या की जाना पाई थी और रोहित व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया था। सीएसपी एआर नैगी ने बताया जमानत के बाद रोहित फरार हो गया था, जिसके खिलाफ वारंट जारी था। सूचना मिली कि वह तिलकेश्वर बस्ती में आया है। दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया।

0



Source link