Citizen Front submitted memorandum to SDM demanding ration from the eligibility slip | नागरिक मोर्चा ने पात्रता पर्ची से राशन की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Citizen Front submitted memorandum to SDM demanding ration from the eligibility slip | नागरिक मोर्चा ने पात्रता पर्ची से राशन की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


सिवनीमालवा27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नागरिक मोर्चा ने साेमवार काे पात्रता पर्ची से राशन की मांग काे लेकर एसडीएम काे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर नपा क्षेत्र में सर्वे करवाकर हितग्राहियों को लाभ दिलवाने के लिए निर्देशित करें। इस योजना के अंतर्गत 25 श्रेणी के 37 लाख हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर कल्लू रघुवंशी, विनोद शर्मा, संतोष वर्मा, राजेंद्र रघुवंशी, संतोष शर्मा आदि उपस्थित थे।

0



Source link