Coronavirus Awareness Campaign In Indore Today; Madhya Pradesh Congress Workers Distribute Free Masks | कांग्रेसियों ने किया लोगों को मास्क वितरित, बोले – लोग खुद ही कोरोना से अपना बचाव करें, सरकार के भरोसे नहीं रहें

Coronavirus Awareness Campaign In Indore Today; Madhya Pradesh Congress Workers Distribute Free Masks | कांग्रेसियों ने किया लोगों को मास्क वितरित, बोले – लोग खुद ही कोरोना से अपना बचाव करें, सरकार के भरोसे नहीं रहें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Coronavirus Awareness Campaign In Indore Today; Madhya Pradesh Congress Workers Distribute Free Masks

इंदौर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेसियों ने मास्क नहीं लगाने वालों को रोककर समझाइश दी और मास्क पहनाए।

  • कांग्रेसियों ने शहर के प्रमुख रीगल चौराहे पर जन जागरूकता अभियान चलाया
  • कांग्रेसियों ने यहां निशुल्क मास्क बांटे, लोगों को कोराेना से जागरूक भी किया

शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग निगम के साथ मिलकर लगातार सख्ती बरत रहा है। अब राजनीतिक पार्टियां भी लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार सख्ती और मुस्तैदी बरती जा रही है, वहीं शहर में संक्रमण पर लगाम लगाने को लेकर अब राजनीतिक दलों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को कांग्रेस द्वारा शहर के प्रमुख रीगल चौराहे पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना ने बचने का संदेश देने के साथ ही आम जनता में नि:शुल्क मास्क का वितरण किया।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश पटेल का कहना है कि शहर में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। प्रतिदन साढ़े 300 मरीज आ रहे हैं। लोग अभी भी यह नहीं समझ रहे हैं कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क कितना जरूरी है। काेरोना से खुद ही बचाव करना है, सरकार ने उम्मीद ना करें। इसी कड़ी में हमने मंगलवार को प्रमुख 7 चौराहों पर मास्क वितरण किया। रीगल पर मास्क वितरण करते हुए जनता को जागरूक भी किया। कांग्रेसियों का कहना है कि मास्क का वितरण लगातार जारी रहेगा।

0



Source link