Distortion in the panel box of Rajghat, water supply affected | राजघाट के पैनल बॉक्स में गड़बड़ी, पानी सप्लाई प्रभावित

Distortion in the panel box of Rajghat, water supply affected | राजघाट के पैनल बॉक्स में गड़बड़ी, पानी सप्लाई प्रभावित


सागर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजघाट बांध के पैनल बॉक्स ट्रॉली में गड़बड़ी आने की वजह से दोपहर 3 बजे के बाद शहर में सप्लाई प्रभावित हो गई। सोमवार को करीब शहर के 40 प्रतिशत हिस्सों में नल नहीं आए। उधर, मकरोनिया कोरेगांव में का काम जो सोमवार शाम से लगाया जाना था। वह भी एक दिन के लिए टल गया है। यहां काम पानी की सप्लाई देने के बाद शुरू किया जाएगा।

सोमवार सुबह सप्लाई करने के बाद दोपहर में जैसे ही पानी टंकियों को भरने के लिए लाइन शुरू की गई। तभी पैनल बॉक्स ट्रॉली में अचानक गड़बड़ी आ गई। इससे शहर के अधिकांश हिस्सों में नल नहीं आए। तुरंत ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है, देर शाम तक मरम्मत जारी रही। मंगलवार को बचे हुए हिस्सों में सप्लाई की जाएगी।

उधर, मकरोनिया कोरेगांव लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ने का काम भी टलता जा रहा है। पहले यह काम सोमवार से शुरू किया जाना था, लेकिन लाइन जोड़ने वाले साकेट(वॉल्व) फिट नहीं हो पाने से काम टल गया। अब पैनल बॉक्स की खराबी के कारण सोमवार को क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं दी गई।

जिसकी जानकारी नह होने से लोग पानी के लिए इंतजार करते रहे। इसके चलते अब सप्लाई देने के बाद यहां मंगलवार से काम लगाया जाएगा। बताया जा रहा है मंगलवार तक काम पूरा होने के बाद पानी की सप्लाई कर दी जाएगी।

0



Source link