कोरोना काम में भोपाल की खाली सड़क.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना ने सड़क हादसों (Road Accidents) को कम कर दिया है. इस बात का खुलासा पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान की राज्य सड़क सुरक्षा सेल की ताजा रिपोर्ट(Report) में हुआ है. कोरोना काल (Corona era) में प्रदेश में सड़क हादसों में 28 फीसद की आई कमी आई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 15, 2020, 12:34 PM IST
कोरोना के कारण प्रदेशभर में लॉकडाउन लगाया गया था. समय-समय पर रियायत जरूर दी गई, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी से सड़क पर तैनात होकर काम किया. बैरिकेड लगाकर चेकिंग की गई. रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद किया गया. कई रास्तों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया गया. पुलिस की मुस्तैदी और प्लानिंग की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चली. मार्च से कोरोना आपदा शुरू हुई थी और ऐसे में चार महीनों में सड़क हादसों में कमी आई है.
EXCLUSIVE: एमपी में सड़क हादसों की होगी केस स्टडी, 11 जिलों में चलेगा पायलट प्रोजेक्ट
मौत का आंकड़ा हुआ है कमप्रज्ञा जोशी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सड़क हादसों में पिछले साल की तुलना में इस साल 6 महीनों के अंदर भारी कमी आई है. हादसे में होने वाली मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है और हादसों की संख्या में भी भारी कमी आई है. जोशी ने बताया कि पुलिस की प्लानिंग आगे भी इसी तरीके से जारी रहेगी. हादसों को कम करने और सुरक्षा के उपायों को जारी रखने की दिशा में काम किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के करीब 4 जिले ऐसे हैं, जहां पर कोरोना वायरस के दौर में भी हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. उन जिलों को वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा हादसों को कम करने और उस पर कंट्रोल करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
ये है 6 महीने की स्थिति
राज्य सड़क सुरक्षा सेल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी से 30 जून 2019 और 2020 की तुलनात्मक अध्ययन में कई खुलासे हुये हैं. रिपोर्ट के अनुसार 2019 के शुरुआती छह महीनों में सड़क हादसों की संख्या 27578 थी, जबकि 2020 में यह संख्या 19724 हो गई. यानी 28.48 प्रतिशत हादसों में कमी आई है. 2019 के 6 महीनों में सड़क हादसों में कुल 6234 मौत हुई हैं, जबकि 2020 में मौत का आंकड़ा 4716 तक पहुंचा है. यानी सड़क हादसों में मौत में 24.4 फीसदी की कमी आई है. वहीं घायलों की संख्या 2019 के शुरुआती छह महीनों में 29264 थी, जबकि 2020 में यह संख्या 20674 हो गई. इस हिसाब से सड़क हादसों में घायलों की संख्या 2019 की तुलना में 2020 में 29.4 फीसदी कमी आई है.