Indore Coronavirus Cases Today Update | 386 People Found Infected as Corona Cases Increased To 17547 In Madhya Pradesh Indore | 217 क्षेत्रों में 386 नए संक्रमित मिले, आईआईपीएस में असिस्टेंट प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव

Indore Coronavirus Cases Today Update | 386 People Found Infected as Corona Cases Increased To 17547 In Madhya Pradesh Indore | 217 क्षेत्रों में 386 नए संक्रमित मिले, आईआईपीएस में असिस्टेंट प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Coronavirus Cases Today Update | 386 People Found Infected As Corona Cases Increased To 17547 In Madhya Pradesh Indore

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कोविड अस्पतालों से ठीक होकर मरीजों के घर लौटने का सिलसिला जारी है।

  • सोमवार रात 217 क्षेत्रों में संक्रमित मिले, इनमें से 13 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार कोरोना पहुंचा
  • जिले में अभी 17547 लोग संक्रमित, 11782 लोग ठीक होकर घर लौटे, 467 की मौत हो गई

देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 386 संक्रमित मिले। पिछले साढ़े पांच महीने के दौरान एक ही दिन में मिले संक्रमितों की यह सबसे ज्यादा संख्या है। जिले में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 17547 हो गई है। इनमें से 467 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आईआईपीएस के असिस्टेंट प्रोफेसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे गुरुवार तक संस्थान आ रहे थे।

11782 लोग ठीक होकर घर लौटे
सोमवार देर रात 2959 सैंपलों की जांच में 386 मरीज संक्रमित मिले। जबकि 2544 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 26 मरीज रिपीट पाॅजिटिव आए। वहीं, 3 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। अब तक 2 लाख 55 हजार 754 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 17547 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 11782 लोग जहां ठीक होकर घर लौटे। वहीं, 467 की मौत हो गई। सबसे बड़ी चिंता की बात लगातार एक्टिव मरीजों का बढ़ना है। अब तक 5258 मरीज या तो होम आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं।

13 नए क्षेत्रों में पहुंचा संक्रमण
सोमवार रात 217 क्षेत्रों में संक्रमित मिले। इनमें से 13 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार कोरोना पहुंचा है। इसमें सुयश अस्पताल, गौरव अस्पताल और रीगल कॉलोनी में 2-2 मरीज मिले हैं। जबकि आश्रय कॉलोनी, सांई सिटी, फिल्म कॉलोनी, कामायनी नगर राऊ, सिल्वर स्टार सिटी राऊ, चाराघाट, सेवाराम कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, ऑस्कर टाउनशिप, गंगारा गांव में एक-एक मरीज मिले हैं।

विजय नगर और जिला जेल एरिया में कोरोना ब्लास्ट
सोमवार रात एक बार फिर से विजय नगर क्षेत्र में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां पर 10 नए मरीज मिले हैं। इतने ही मरीज जिला जेल एरिया और सुदामा नगर में भी मिले हैं। इसके अलावा वल्लभ नगर में तो सुखलिया में 8 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। ऊषा नगर एक्टेंशन में 7, खातीवाला टैंक और दुर्गा काॅलोनी में 6 तो बिजलपुर मेन रोड, स्कीम नंबर 71, साउथ तुकोगंज, स्कीम नंबर 78 में 5-5 मरीज मिले हैं। इसके अलावा अमितेश नगर, महू, हरनियाखेड़ी महू, सांई कृपा कॉलोनी, रामचंद्र नगर, शालीमार टाउनशिप, लोकमान्य नगर, तिलक नगर में चार-चार मरीज मिले हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में एक, दो और तीन मरीज मिले हैं।

92 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को हराया
सोमवार को अरबिंदो अस्पताल से 71 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें 12 साल से लेकर 92 साल तक के लोग स्वस्थ हुए। इंदौर के अलावा झाबुआ, खरगोन, रतलाम, मंदसौर और शाजापुर के दो-दो मरीज शामिल हैं। उज्जैन, राजगढ़ और बड़वानी का भी एक-एक मरीज स्वस्थ हुआ।

0



Source link