- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Madhya Pradesh School Online Classes News: Inappropriate Videos Played In Children Mobiles During Online Class
भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान अश्लील वीडियो चल गया, इसके बाद परिजनों फौरन मोबाइल बंद करा दिया। घटना सामने आने के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
- ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों के मोबाइल में चल गया वीडियो, परिजनों में मचा हड़कंप
लॉकडाउन के कारण मध्य प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस ली जा रही है। ऐसे में बच्चों को घर से रहकर ही लैपटॉप और स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ रही है। इस दौरान ऐसी भी चीजें हो जाती हैं कि बच्चे और उनके परिजन घबरा जाते हैं। श्योपुर से ऐसी ही खबर सामने आई है, जिसमें एक स्कूल में ऑनलाइन क्लास लेते समय बच्चों के मोबाइल पर अश्लील वीडियो चलने लगा, जिसके बाद अभिभावकों के बीच हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, श्योपुर में रविवार को एक निजी स्कूल में 8वीं कक्षा के बच्चों की व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑनलाइन क्लास चल रही थी। उसी दौरान अचानक से बच्चों के मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो चलने लगा, जिसके बाद बच्चे घबरा गए और उन्होंने फौरन पेरेंट्स को बुला लिया। बच्चों को अभिभावकों ने देखा तो वह हैरान रह गए।

परिजनों ने इस घटना के बाद शिक्षकों को इस घटना के बाद खूब खरी-खोटी भी सुनाई। दरअसल एक महिला टीचर बच्चों की ऑनलाइन अंग्रेजी विषय की क्लास ले रही थीं। उसी समय उसमें पोर्न वीडियो चल गया, जब अभिभावकों की नजर अपने बच्चों के मोबाइल पर पड़ी तो वह बिगड़ गए और उन्होंने बच्चों से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद मोबाइल को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ऑनलाइन क्लास बंद कर दी गई है।
निजी स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि मानना है कि ये हरकत किसी टीचर की हो ही नहीं सकती है किसी हैकर ने इस तकरह की शरारतपूर्ण हरकत की है। सारी चीजें ठीक की जा रही है, सिक्योरिटी टाइट की जा रही है ताकि इसके बाद फिर से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जा सकें।
एनएसयूआई ने कोतवाली में शिकायत की
निजी स्कूल के द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन कक्षा में अश्लील वीडियो चलाने का मामला सामने आने के बाद नाराज छात्र संगठन एनएसयूआई ने कोतवाली थाने पर पहुंचकर टीआई रमेश डांडे को ज्ञापन सौंपा और वीडियो चलाने वाले पर मामला दर्ज किए जाने की मांग की। वीडियो चलाने वाले के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर स्कूल को चेतावनी दिए जाने की मांग की है।
दरअसल कोरोना के चलते जिले के सभी स्कूलों के संचालन पर रोक लगाई गई है। ऐसे में कई स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन कर छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। शहर के पाली रोड पर संचालित एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के द्वारा संचालित ऑनलाइन कक्षा के दौरान अज्ञात के द्वारा अश्लील वीडियो चला दिया और अभद्र कमेंट कर दिए।
0