गरोठ20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गरोठ जिला बनाओ आंदोलन की 28वीं बरसी पर गरोठ जिला बनाओ समिति सहित विभिन्न संगठनों ने क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ को ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने गरोठ जिला नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। दरसल, सोमवार शाम 5.30 बजे गरोठ जिला बनाओ समिति, रेल संघर्ष समिति, गरोठ विकास मंच सहित नगरवासियों ने गरोठ को जिला बनाने के लिए शहीद चौक पर विधायक धाकड़ से मुलाकात की। गरोठ को जिला बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा। सुनील मिश्रा ने बताया विधायक स्वयं के गांव कालाकोट से जिला केंद्र की दूरी 150 किलोमीटर है। यहां से जिला केंद्र जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रफल में मंदसौर जिला बड़ा होने के कारण मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकास कार्यों के लिए जिले को आवंटित बजट ऊंट के मुंह में जीरे के समान होता है। वह गरोठ क्षेत्र में आते-आते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है।
0