कमलनाथ 19 सितंबर को दिल्ली जाएंगे.
उपचुनाव (By-Election) में उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी ने दूसरी सूची को लेकर मंथन तेज कर दिया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) 19 सितंबर को ग्वालियर से दिल्ली (Delhi) जाएंगे.
कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के बाद विरोध प्रदर्शन को लेकर सियासत भी गर्म हो उठी है. जिन सीटों पर उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है. उसमें गोहद से मेवाराम जाटव का पार्टी नेता खुलकर विरोध कर रहे हैं. टिकट के दावेदार भिंड जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया ने समाजवादी पार्टी से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. वही सांची सीट पर मदन लाल चौधरी को उम्मीदवार बनाए जाने पर भी विरोध हो रहा है. सांची सीट पर प्रभात चावला, डॉक्टर जगदीश सूर्यवंशी और हेमंत नरवरिया ने विरोध जताया है. ग्वालियर से सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता नाराज हैं. डबरा से सुरेश राजे को उम्मीदवार बनाने पर सत्य प्रकाश परसेडिया ने मोर्चा खोल दिया है.
इनमें भी नाराजगी
भांडेर सीट पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह बौद्ध ने फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाए जाने पर अपना दर्द जाहिर कर दिया है. नेपानगर से रामकिशन पटेल की उम्मीदवारी के बाद पार्टी नेता अंतर सिंह नाराज हैं. वही पार्टी ने कहा है कि प्रत्याशियों का चयन पार्टी आलाकमान की तरफ से हुआ है. कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने कहा है कांग्रेस पार्टी की पहली सूची पार्टी के सर्वे रिपोर्ट के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ की सहमति पर एआईसीसी ने जारी की है. पार्टी हाईकमान ने ही प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है.बीजेपी ने कसा तंज
कांग्रेस की सूची पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस में उम्मीदवारों के विरोध के बाद अब केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा नाम तय करने का हवाला दिया जा रहा है, लेकिन मूल कांग्रेसियों को दरकिनार कर बाहरी को उम्मीदवार बनाए जाने पर उपचुनाव में पार्टी को नुकसान उठाना होगा. बहरहाल कांग्रेस पार्टी ने पहली सूची पर हो रहे विरोध के बाद दूसरी सूची जारी करने को लेकर कवायद तेज कर दी है और मुमकिन है कि उप चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस पार्टी बाकी 13 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दें.