जबलपुर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
21 फीवर क्लीनिकों में तैनात स्टाफ से अपर कलेक्टर संदीप जीआर की ऑनलाइन चर्चा
- अपर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि दवाइयों सहित पाॅजिटिव की कांटेक्ट हिस्ट्री रखें तैयार
फीवर क्लीनिक में 12 घंटे की ड्यूटी लगाई गई हैं लेकिन डॉक्टर सहित स्टाफ पहले ही निकल जाता है, ऐसी ही कई शिकायतें मिलने के बाद शहर की 21 फीवर क्लीनिकों में तैनात स्टाफ से अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने ऑनलाइन जुड़कर चर्चा की। उन्होंने पूछा कि क्या परेशानी है अगर विभागीय कोई दिक्कत है तो वह दूर की जायेगी। अगर लापरवाही बरत रहे हैं तो फिर कार्यवाही के लिये भी तैयार रहें। अपर कलेक्टर ने कहा कि जो भी मरीज आ रहे हैं उन्हें उपचार की सुविधा मिले। जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नजर आ रहे हों उनका तत्काल ही सैंपल लिया जाये।
उन्होंने कहा कि अगर फीवर क्लीनिक में स्टाफ मौजूद नहीं है या किसी तरह की परेशानी है तो इसकी शिकायत कोरोना कंट्रोल रूम में आमजन कर सकते हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भी वीसी के माध्यम से फीवर क्लीनिक प्रभारी और चिकित्सकों से बात की। उन्होंने कहा कि फीवर क्लीनिक में आने वालों के मोबाइल में सार्थक एप अपलोड कराया जाये। मरीज के पॉजिटिव आने के 3 दिन बाद कांटेक्ट हिस्ट्री ढूँढ़ने का काम न करें। जब वे क्लीनिक में आते हैं उसी दौरान पूरी जानकारी लेें ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि जो लोग होम आइसोलेट हैं उनकी लिस्ट अपडेट रखें और उन्हें किसी तरह की परेशानी हो तो संपर्क रखें और उनकी मदद करें।
अपर कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि फीवर क्लीनिक में आने वालों के लिये सर्दी, खाँसी व बुखार सहित अन्य बीमारियों में जो दवाइयाँ लगती हैं उनके पैकेट पहले से ही बनाकर रखें।
0