Report of 6 family members said positive in the morning, said in the afternoon – two corona, said in the evening – one infected | परिवार के 6 लोगों की रिपोर्ट सुबह पॉजिटिव बताई, दोपहर में कहा- दो काे कोरोना, शाम को बोले- एक ही संक्रमित

Report of 6 family members said positive in the morning, said in the afternoon – two corona, said in the evening – one infected | परिवार के 6 लोगों की रिपोर्ट सुबह पॉजिटिव बताई, दोपहर में कहा- दो काे कोरोना, शाम को बोले- एक ही संक्रमित


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Report Of 6 Family Members Said Positive In The Morning, Said In The Afternoon Two Corona, Said In The Evening One Infected

भोपाल19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरजीपीवी में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में दलिया में कॉकरोच।

  • परिवार के बाकी सदस्यों में नहीं थे कोई भी लक्षण, आज फिर से होगी जांच
  • अयोध्या नगर में बुजुर्ग को बुखार आने के बाद परिवार ने जांच के लिए दिया था सैंपल

कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही लोग दहशत में हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अमले की लापरवाही भी मुश्किलें बढ़ा रही है। ऐसा ही एक मामला अयोध्या नगर में सोमवार को सामने आया। जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले परिवार के सभी 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई फिर शाम को दोबारा फोन करके बताया गया कि एक ही व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव है। हालांकि, मंगलवार को सभी की फिर से जांच कराई जाएगी।

दरअसल, जी सेक्टर अयोध्या नगर निवासी एक बुजुर्ग को तीन दिन से बुखार आ रहा था। ऐसे में उन्होंने अपने ससुर, पत्नी और तीन बेटियों समेत खुद की जांच के लिए रविवार को इंदिरा गांधी गैस राहत अस्पताल में सैंपल दिया था। सोमवार को उन्हें फोन पर बताया गया कि सभी छह लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोपहर में फोन पर बताया गया कि दो ही लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

जब उन्होंने स्वास्थ्य और प्रशासन के अधिकारियों से बात की तो शाम को बताया गया कि आपके ससुर की रिपोर्ट ही पॉजिटव है। उनको कस्तूरबा अस्पताल भर्ती कराया गया है। बाकी लोग अभी घर पर ही हैं। जिम्मेदारों की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मंगलवार को टीम घर आकर दोबारा से सभी की जांच करेगी। उसके बाद ही तय होगा कि परिवार के बाकी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है या फिर निगेटिव। हालांकि, परिवार के बाकी लोगों को किसी तरह के लक्षण नहीं हैं।

पॉजिटिव आने के बाद निगेटिव नहीं बता सकते रिपोर्ट
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद निगेटिव नहीं बता सकते। अगर किसी परिवार के साथ ऐसा हुआ है तो यह दिखवाना पड़ेगा कि ऐसा कैसे हुआ? यह टेक्निकल एरर तो नहीं है।
डॉ. प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ

आरजीपीवी कोविड केयर सेंटर के मरीजों के आरोप- दलिया में कॉकरोच, न काढ़ा मिल रहा है और न गर्म पानी
आरजीपीवी में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में मरीजों को दिए जा रहे खाने में कॉकरोच निकल रहे हैं। मरीजों को दूध के नाम पर, दूध कम पानी ज्यादा दिया जा रहा है। दो दिन से ना काढ़ा मिल रहा है और ना गरम पानी। जहां मरीजों को रखा गया है वहां गंदगी ही गंदगी है। यह आरोप कोविड सेंटर में रखे गए मरीजों ने लगाए हैं। सोमवार को मरीजों की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल किए हैं। इन फोटो और वीडियो में मरीज कोविड केयर सेंटर की अव्यवस्थाओं का खुलासा कर रहे हैं।

मरीजों की मानें तो उनको ना तो यहां दवाइयां दी जा रही हैं और नहीं उनका बीपी, शुगर और पल्स रेट ही जांचा जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी का कहना है कि कोविड केयर सेंटर में जो खाना मरीजों को देते हैं, वही खाना स्टाफ भी खाता है। देखना पड़ेगा कि क्या वाकई क्वालिटी खराब है। ऐसा है तो व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा।

स्टाफ बेपरवाह- चिरायु के सामने तीन घंटे खड़ी रही एंबुलेंस, मरीज काे नहीं जाने दिया अंदर
चिरायु अस्पताल के सामने तीन घंटे तक एंबुलेंस खड़ी रही पर मरीज को अंदर नहीं जाने दिया गया। बाद में संचालक डॉ. अजय गोयनका के सामने मामला आया तो मरीज को भर्ती किया गया। मरीज भगत सिंह निवासी करेली से रेफर होकर आए थे। एंबुलेंस में उनका एक ऑक्सीजन सिलेंडर सुबह खत्म हो गया था। ऐसे में उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसके बाद मजबूरी में परिजनों ने बिना ऑक्सीजन ही उन्हें हमीदिया ले जाने का फैसला किया। इसके बाद डॉ. अजय को मामले की जानकारी मिली। फिर उन्होंने मरीज को हमीदिया से चिरायु में भर्ती किया।

0



Source link