- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Crowd Gathered In Colleges To Submit A Copy Of The Open Book Examination, During This Time They Forgot Social Distancing
भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायसेन में ओपन बुक एक्जाम में कॉपी जमा करने गई छात्राएं सोशल डिस्टेंसिंग भूल गईं।
- आखिरी दिन तक कालेज में कापी पर उत्तर लिख रहे थे छात्र-छात्राएं
कोरोना संक्रमण के कारण उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर कालेजों में 10 से 15 सितंबर तक ओपन बुक सिस्टम के आधार तीसरे वर्ष की परीक्षाएं कराई गई। मंगलवार से इन परीक्षाओं की कापियां जमा होना प्रारंभ हो है । इस दिन कालेज में कापी जमा करने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गई । अपनी कापियां जमा करने के लिए छात्र-छात्राओं को अपनी बारी के लिए कापी देर तक इंतजार करना पड़ा।
कालेज में ही बैठ कर उत्तर लिखते दिखे छात्र
ओपन बुक परीक्षा में छात्र-छात्राओं को बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय की वेबसाइट से पेपर अपलोड करने के बाद उनके उत्तर कापी पर घर से ही लिखकर जमा करना थे। मंगलवार को कापी जमा करने वाले दिन भी छात्र-छात्राएं कालेज में शेष रह गए प्रश्नों के उत्तर लिखते दिखाई दिए ।
सोशल डिस्टेंसिंग से जमा करवाई कापियां
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शुभम उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार से ओपन बुक सिस्टम के तहत कालेज में कापियां जमा होना प्रारंभ हो गई है। कालेज में आज 500 से 600 छात्र-छात्राओं की भीड़ आ गई है, इस कारण सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने में दिक्कत आ रही है । तृतीय वर्ष के छात्र विकास लोधी ने बताया कि कापी जमा करने के लिए लाइन लगी हुई है, जिस कारण दिक्कत आ रही है ।
0