- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Eligibility Slips For 2 Years Have Been Received, So The Work Going On In The Day And Night In The Electorate Will Be Distributed On Wednesday In CM’s Live Program
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार को होने वाले पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम के लिए मंगलवार को दिन भर तैयारियां चलती रहीं।
- पूरे प्रदेश में 16 सितंबर को मनाया जाएगा अन्न उत्सव, तैयारियां चल रही हैं
- मप्र के गुना जिले में 7802 परिवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलेगा
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली अन्न पूर्णा योजना के तहत 2 साल से रुकी पात्रता पर्ची जारी की जा रही हैं। इसके लिए अन्न उत्सव का आयोजन बुधवार को मप्र के सभी जिलों में होगा। मप्र के गुना जिले में भी इस आयोजन की तैयारियों को लेकर अधिकारी दिन-रात जुटे हुए है।
कलेक्ट्रोरेट ऑफिस गुना के खाद्य विभाग में पूरी टीम इसी कार्य में जुटी है। जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति बघेल ने बताया कि 7802 परिवारों को पात्रता पर्ची जारी की जा रही है। इसके लिए जिले की सभी 425 ग्राम पंचायत, नपा क्षेत्र के वार्डों में अन्न उत्सव का बुधवार को सुबह 11 बजे से आयोजित होगा।
12.30 बजे से पहले-पहले अतिथि स्वागत, आगमन एवं अन्य गतिविधियां पूर्ण कर ली जाएगी। इसके बाद 12.30 बजे से 1.30 बजे तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का सीधा उद्बोधन प्रसारण होगा। इससे सुनने और देखने के लिए रेडियो और टीवी पर व्यवस्था की गई है।
पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में 50-50 हितग्राही को बुलाकर सम्मान के साथ यह पर्ची सौंपी जाएंगी। कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। सभी लोग मास्क पहनकर ही कार्यक्रम में आ सकेंगे।
0