The number of youths decreased by 70 percent compared to before, 2 out of 10 gyms were closed due to deteriorating financial condition. | पहले की तुलना में 70 फीसदी घटी युवाओं की संख्या, आर्थिक स्थिति बिगड़ने से 10 में से 2 जिम बंद ही हो गईं

The number of youths decreased by 70 percent compared to before, 2 out of 10 gyms were closed due to deteriorating financial condition. | पहले की तुलना में 70 फीसदी घटी युवाओं की संख्या, आर्थिक स्थिति बिगड़ने से 10 में से 2 जिम बंद ही हो गईं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Mandsaur
  • The Number Of Youths Decreased By 70 Percent Compared To Before, 2 Out Of 10 Gyms Were Closed Due To Deteriorating Financial Condition.

मंदसौर18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना का असर जिम संचालकों पर भी देखा जा रहा है। अार्थिक तंगी के कारण शहर में दो जिम बंद हो गई है। वहीं जो जिम चालू है वहां जाने से लोग कतरा रहे हैं। इससे खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी संचालकों ने नियम बदलकर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। लाॅकडाउन से पहले शहर में करीब 10 जिम थी। इसमें दो से तीन नई खुली थी। एक जिम में एक शिफ्ट में 25 से 35 लोग पहुंचते थे। लॉकडाउन में जिम बंद होने से आवक बंद हो गई। इससे दो जिम कोरोना कॉल में ही बंद हो गई। वहीं अधिकतर जिम संचालक मुश्किल से संचालन कर रहे हैं। वर्तमान में करीब 8 जिम चल रही है। इसमें उपस्थिति पहले की तुलना में 25 से 30 फीसदी रह गई है। यहीं नहीं जिम पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए संचालकों को अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ रहे हैं। जिम की हर बैच (शिफ्ट) से पहले मशीनों को सैनिटाइज्ड किया जा रहा है। वहीं हर व्यक्ति के प्रवेश से पहले हैंड सैनिटाइज्ड के बाद थर्मल स्कैनिंग एवं ऑक्सीजन लेवल की भी जांच की जा रही है।

यह हुए बदलाव
वायरस से लड़ाई के लिए जिम संचालक करा रहे एरोबिक्स, कार्डियो वेस्कुलर एक्सरसाइज, मात्र
30 फीसदी उपस्थिति के साथ शहर में चल रही 8 जिम, 25-30 की जगह 8-10 लाेग ही आ रहे

कोरोना के चलते जिम की व्यवस्थाओं में आया अंतर

पहले

  • पहले जिम में मशीन पास-पास रखी जाती थी।
  • एक शिफ्ट में 35 से 40 लोग तक आते थे।
  • मास्क अनिवार्य नहीं था।
  • हर व्यक्ति के ऑक्सीजन व तापमान की जांच नहीं होती थी।
  • मशीनों का सैनिटाइजेशन नहीं किया जाता था।

अब

  • हर शिफ्ट के बाद मशीनों का किया जाता है सैनिटाइजेशन, प्रवेश पर मास्क लगाना अनिवार्य है।
  • प्रवेश के समय हर व्यक्ति के हाथ सैनिटाइज्ड कराए जाते हैं।
  • प्रवेश के समय ऑक्सीजन व तापमान की होती है जांच।
  • मशीनों में उचित दूरी बना कर रखी जा रही।
  • एक शिफ्ट में 5 से 10 लोगों को ही दिया जा रहा प्रवेश।

घर में ही याेगा व हेल्दी डाइट पर जाेर
कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। पहले एक जिम में एक शिफ्ट में जहां 30 से 35 लोग पहुंच रहे थे वहीं वर्तमान मैं 8 से 10 लोग एक शिफ्ट में पहुंच रहे। कई लाेगाें ने घराें पर ही एक्सरसाइज व याेग-प्राणायाम शुरू कर दिया है।

हेल्दी डाइट पर ज्यादा जाेर दिया जा रहा है। जिम संचालक लोकेंद्र भार्गव ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए लोगों के लंग्स मजबूत होना चाहिए। इसके लिए जिम करने वालों को एरोबिक्स एवं कार्डियो वेस्कुलर (दौड़ भाग की एक्सरसाइज) एक्सर साइज कराई जा रही है। जिससे फेफड़े मजबूत होते हैं।

0



Source link