The truck rushed the bike rider returning from the market; Four bike riders killed in three different road accidents | बाजार से लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने कुचला; तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार बाइक सवारों की मौत

The truck rushed the bike rider returning from the market; Four bike riders killed in three different road accidents | बाजार से लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने कुचला; तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार बाइक सवारों की मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Truck Rushed The Bike Rider Returning From The Market; Four Bike Riders Killed In Three Different Road Accidents

जबलपुर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कटंगी बेलखाड़ू पुलिस चौकी क्षेत्र में दोपहर ढाई बजे के करीब जबलपुर से कटंगी की ओर बेलगाम भाग रहे ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बेलखाड़ू चौराहे पर बाइक सवार युवक को कुचल दिया। ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँची बेलखाड़ू पुलिस को बताया गया कि बाइक सवार किराना सामग्री लेकर लौट रहा था जिसे जबलपुर से कटंगी की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलजे 7511 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिरा और ट्रक का चाक उसे कुचलता हुआ निकला गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। जाँच के दौरान पता चला कि बाइक चालक का नाम सुखमनी साहू पिता बाबू लाल उम्र 40 वर्ष है जो कि मूलत: कैमोरी का रहने वाला है वर्तमान में वह अपनी ससुराल पड़रिया में रहकर किराना दुकान चलाता था और सुबह दुकान का सामान लेने के लिए बाजार गया था।

बाइक पेड़ से टकराई, मामा-भांजे की मौत
बरगी थाना क्षेत्र में परासिया रोड पर रैंगा झोरी गाँव के पास सुबह 4 बजे के करीब बाइक सवार दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायलों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की पहचान स्थापित कराई। मृतक रिश्ते में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं जो कि चरगवां के रहने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार चरगवां निवासी पंचम आदिवासी उम्र 45 वर्ष अपने भांजे तेजीलाल उम्र 30 निवासी पौड़ी चरगवां बाइक क्रमांक एमपी 20 एमजी 5638 पर सवार होकर चरगवां से बरगी आए थे।

यहाँ से लौटते समय रैंगा झोरी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गयी। पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला चका निकल गया। वहीं हादसे में मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर एक पन्नी मिली है जिसमें कच्ची शराब थी जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार नशे की हालत में थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाँच में लिया है।

बाइक स्लिप हाेने से युवक की मौत
मझगवां थाना क्षेत्र में ग्राम गढ़ा पिपरिया के पास सड़क पर तेज गति से भागती बाइक स्लिप होने से बाइक से गिरकर घायल हुए चालक की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार ग्राम धनवाही निवासी सुरेंद्र साहू उम्र 30 वर्ष अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनए 3620 से अपने साढ़ू भाई से मिलने के लिए मझगवां गया था। वहाँ से लौटते समय दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब गढ़ा पिपरिया के पास उसकी बाइक फिसलने से वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए रवाना किया है।

0



Source link