Top 4 bowlers taken most wickets in ipl debut match, alzarri joseph, shoaib akhtar and others | IPL इतिहास: इन 4 गेंदबाजों ने डेब्यू मैच झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट

Top 4 bowlers taken most wickets in ipl debut match, alzarri joseph, shoaib akhtar and others | IPL इतिहास: इन 4 गेंदबाजों ने डेब्यू मैच झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट


नई दिल्ली: आईपीएल 2020 (IPL 2020) का कारवां आने वाली 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. सभी क्रिकेट फैन्स की नजरें दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग पर बनी हुई है. इस बीच यहां चर्चा करेंगे आईपीएल इतिहास के बारे में और उसके अंतर्गत बात होगी आईपीएल के डेब्यू मैच में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों पर. आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि वो कौन से 4 गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपने पदार्पण मैच में ही अपनी बॉलिंग से छाप छोड़ी. 

शोएब अख्तर- 4/11 विकेट

पाकिस्तान के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने साल 2008 यानी आईपीएल के पहले संस्करण (IPL-1) के दौरान अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेला. शोएब अख्तर ने इस मैच में अपनी बेहतरीन बॉलिंग का नजारा पेश करते हुए, दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ 4-11 विकेट चटकाए थे. इस तरह से अख्तर ने डेब्यू आईपीएल मुकाबले में अपनी छाप छोड़ी थी. 

शादाबा जकाती- 4/24 विकेट

आईपीएल की खिताब 3 बार जीतने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के तरफ से साल 2009 के आईपीएल में डेब्यू करने वाले भारत के फिरकी गेंदबाज शादाब जकाती (Shadab Jakati) ने भी डेब्यू मैच को यादगार बनाया है. जकाती ने इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स (DC) के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखाई थी. शदाबा जकाती अपने डेब्यू आईपीएल मैच में 4-24 विकेट अपने नाम किए थे. 

एंड्रयू टाई- 5/17

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक एंड्रयू टाई (Andrew Tye) को साल 2017 के दौरान आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला था. एंड्रयू टाई ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की ओर से अपना डेब्यू आईपीएल मैच खेलते हुए 5 विकेट लेने का अनोखा कारनाम किया था. टाई ने इस मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के विरुद्ध अपनी घातक गेंदबादी की नजारा पेश करते हुए, 5-17 विकेट झटके थे. 

अल्जारी जोसेफ- 6/12 विकेट
 
आईपीएल 12 (IPL 12) के दौरान वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से इस लीग में डेब्यू किया था. अल्जारी जोसेफ ने अपने डेब्यू मैच में आईपीएल इतिहास में एक नया अध्याय लिखा. जोसेफ ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 6-12 विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की थी. अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने इस बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के तहत पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड 6-14 विकेट को भी तोड़ दिया था. 





Source link