जल्द लॉन्च होगी Hyundai i30 N! स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, कंपनी ने जारी की पहली तस्वीर | auto – News in Hindi

जल्द लॉन्च होगी Hyundai i30 N! स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, कंपनी ने जारी की पहली तस्वीर | auto – News in Hindi


Hyundai i30 N की पहली तस्वीर आई सामने

हुंडई ने यह भी बताया कि नई i30 N यूरोप में पहली Hyundai कार होगी जो 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (8-DCT) के साथ उपलब्ध होगी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 16, 2020, 12:23 PM IST

हुंडई मोटर Hyundai Motor ने अपनी नई i30 N मॉडल की पहली तस्वीर जारी कर दी है. तस्वीरों में साफ़ नजर आ रहा है कि ये कार काफी स्पोर्टी लुक में है. इसमें 19 इंच के हल्के पहिए दिए गए हैं. हुंडई ने यह भी बताया कि नई i30 N यूरोप में पहली Hyundai कार होगी जो 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (8-DCT) के साथ उपलब्ध होगी. कंपनी की नई कार Hyundai i30 को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. हुंडई i30 N न्यू जनरेशन हैचबैक में नए एग्रेसिव दिखने वाले फ्रंट और रियर बंपर, दो बड़े एग्जॉस्ट टेलपाइप्स, नई टेललाइट्स और नए वी-शेप एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट दी गई है.

250 km प्रति घंटा की टॉप स्पीड
i30 N फास्टबैक में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह दमदार इंजन 271bhp का पीक पावर और 378Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ‘N Grin Shift’ मोड है जो टर्बोचार्जर ओवरबॉस्ट सेटिंग के माध्यम से पीक टॉर्क को बढ़ाता है. इस कार में 5 ड्राइविंग मोड्स- इको, नॉर्मल, स्पोर्ट, स्पोर्ट एन और एन कस्टम दिए गए हैं. यह कार 6.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है.

वैसे तो कंपनी ने अभी तक इसकी इंटरनल डिजाइन की कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, नए i30 N में अंदर की तरफ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7.0 इंच के डिजिटल डिस्प्ले, 10.25 इंच की वाइडस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑल-ब्लैक थीम होने की संभावना है.ये भी पढ़ें : Hyundai Grand i10 Nios कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च! मिलेंगे अपग्रेटेड फीचर्स, जानिए कीमत

i30 एक प्रीमियम हैचबैक कार है जो वर्तमान में भारत में बेची जा रही i20 के ऊपर स्लॉट पर रखी जाएगी. हुंडई ने पहली बार 2016 ऑटो एक्सपो में भारत में i30 को पेश किया था. हालांकि, यह i30 का सेकंड जेनरेशन मॉडल था और हुंडई ने तब से अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी तीसरी पीढ़ी के मॉडल को भी लॉन्च कर दिया है.





Source link