जबलपुर19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लंबे समय से नगर निगम को किराया जमा नहीं करने वाली महिला मार्केट की 6 दुकानों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि महिला मार्केट की 6 दुकान संचालकों द्वारा शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था। कार्र
वाई के संबंध में श्री सिंह ने बताया कि बल्देवबाग महिला मार्केट दुकान क्रमांक 51 श्रीमती अदिती झा पर 11 हजार रुपये, दुकान क्रमांक 36 सुश्री वनश्री बन्सोड पर 39 हजार रुपये, दुकान क्रमांक 44 श्रीमती ममता दुबे पर 1 लाख 6 हजार रुपये, दुकान क्रमांक 50 श्रीमती स्नेहलता साहू पर 22 हजार रुपये, दुकान क्रमांक 42 श्रीमती प्रीति लारिया पर 64 हजार रुपये एवं दुकान क्रमांक 46 श्रीमती शोभना साहू पर 22 हजार रुपये बकाया हैं।
बकाया जमा न करने के कारण दुकानों का आवंटन निरस्त किया गया है। गौरतलब है कि नगर निगम प्रशासन की तरफ से इन दुकान संचालकों को समय-समय पर नोटिस जारी किए गए। पता चला है कि संचालकों ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही बकाया रकम जमा कराई।
0