- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Damoh
- Chief Minister And Former Chief Minister Expressed Grief On Social Media After The Lightning Struck 7 People, Including Three People Of The Same Family.
दमाेह9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आसमानी बिजली (फाइल फोटो)
- कमलनाथ ने कहा, वे ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं
जिले में मंगलवार को अलग-अलग स्थानाें पर बिजली गिरने से सात लाेगाें की माैत हाे गई। इनमें एक दंपती और उनका बेटा भी शामिल है। छोटी लमती गांव में लखन यादव (35) पत्नी सावित्री (32) बेटा छोटू (12) एवं नरेंद्र (7) खेत में तिली की कटाई कर रहे थे। शाम को बारिश हुई तो झोपड़ी में जाकर बैठ गए। इस दौरान झोपड़ी पर बिजली गिरी, जिससे लखन, सावित्री एवं नरेंद्र की मौत हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा- वे ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।
प्रदेश के दमोह ज़िले में एक दुखद हादसे में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की अकाल मृत्यु होने की जानकारी मिली है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति और पीछे परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 15, 2020
डबा गांव में भी उड़द की कटाई कर रहे जालम आदिवासी (30) और प्रेमरानी (60) की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। कुंअरपुर गांव में रामगोपाल बडगैंया और सतरिया गांव में प्रीतम पटेल की भी बिजली गिरने से मौत हो गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें।
दमोह ज़िले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 7 लोगों की आकस्मिक मृत्यु का दुःखद समाचार मिला है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 15, 2020
0