नई दिल्ली: आज से ठीक 24 साल पहले भारत और पाकिस्तान के बीच उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में पहली बार कोई क्रिकेट सीरीज खेली गई थी. 16 सितंबर 1996 में सहारा कप का आयोजन किया गया था. इस सीरीज में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 वनडे मैच खेले जाने थे. दर्शकों के बीच इन मुकाबलों का बड़ा क्रेज हुआ करता था.
इस सीरीज कि यह भी खास बात है कि सहारा कप के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत से आगाज किया था और साथ ही टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को इस मुकाबले में अपनी शानदार बल्लेबाजी की वजह से ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी दिया गया था.
Today in 1996, India & Pakistan played the First ODI at Toronto, Canada. India won the match by 8 Wickets
Sachin 89* pic.twitter.com/kmeke5TcpP— Cricketopia (@CricketopiaCom) September 16, 2016
असल में पहले इस टूर्नामेंट का पहला मैच 14 सितंबर 1996 को खेले जाना था लेकिन बारिश की वजह से इस सीरीज के शुरू होने में 2 दिन का वक्त लगा और मैच 16 सितंबर को टोरेंटो में खेला गया. दरअसल बारिश 16 सितंबर को भी नहीं रुकी और गीली आउटफील्ड की वजह से ये मैच को 50-50 ओवर से घटाकर 33-33 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया.
भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिकी महाद्वीप में खेले गए इस पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने 33 ओवर में 9 विकेट खोकर 170 रन बनाए. भारत की ओर से तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले ने 3-3 विकेट हासिल किए, वहीं तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी 2 विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 29.5 ओवर में ही 173 रन बनाकर मैच 8 विकेट से अपने नाम किया. टीम के लिए सचिन तेंदुलकर ने 89 गेंदों पर 89 रनों की जोरदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने 39 रनों की पारी खेली.
इस जीत के साथ ही सहारा कप में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. हालाकिं इस सीरीज में पाकिस्तान ने 3-2 से जीत हासिल की थी. बता दे कि यह सीरीज लगातार 5 साल तक खेली जानी थी, लेकिन 1996 से 1998 तक 3 साल इसे खेले जाने के बाद इसका आयोजन बंद कर गया. 1999 में कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से जारी घुसपैठ को देखते हुए सहारा ने प्रायोजक के तौर पर अपने हाथ खींच लिए और सीरीज रोक दी गई थी.