IPL2020: Hardik Pandya feel like this after return back to ground | IPL 2020: मैदान पर वापस लौटकर हार्दिक पांड्या को हो रहा है ऐसा अहसास

IPL2020: Hardik Pandya feel like this after return back to ground | IPL 2020: मैदान पर वापस लौटकर हार्दिक पांड्या को हो रहा है ऐसा अहसास


अबुधाबी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए खेलने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे क्रिकेटर्स के सामने सबसे बड़ी समस्या अपनी फिटनेस को उसी स्तर पर पहुंचाना था, जहां वे कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन होने से पहले लगातार क्रिकेट खेलते हुए पहुंचे थे. ऐसे में चोट से उबरकर लंबे समय बाद वापसी कर रहे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए चुनौती और ज्यादा बड़ी थी. लेकिन अब हार्दिक का कहना है कि वे पहले से भी ज्यादा फिट महसूस कर रहे हैं. 

मानसिक और शारीरिक लय हो गई है हासिल
पांड्या ने मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडिल पर डाले गए वीडियो में कहा, मैं टीम प्रैक्टिस के दौरान नेट पर अपने प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट हूं. पांड्या ने कहा, मैं जैसे गेंद को पीट रहा हूं. उससे मेरे मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह लय में होने का अहसास हो रहा है. अब मुझे मैदान पर जाकर स्वाभाविक खेल दिखाने में दिक्कत नहीं होगी. आईपीएल से पहले लॉकडाउन के दौरान प्रैक्टिस बंद रहने को लेकर उन्होंने कहा, मैं खेल से कितना ही दूर क्यों ना रहूं, कितने ही समय बाहर क्यों ना रहूं, लेकिन वापसी करने पर आपकी उपयोगिता साबित होनी चाहिए. मैंने काफी तैयारी की है और आने वाला समय अच्छा ही होगा. बता दें कि पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ होगा. ऐसे में पंड्या का फॉर्म में रहना टीम के लिए काफी अहम साबित होगा. 

चोट के कारण लंबे समय बाद हो रहे सक्रिय
हार्दिक पांड्या लंबे समय से सक्रिय क्रिकेट से बाहर रहे हैं. पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान उनकी कमर में चोट लग गई थी. इसके चलते वे खेल से दूर हो गए. उन्हें पिछले साल नवंबर में लंदन में अपनी पीठ का ऑपरेशन कराने के लिए मजबूर होना पड़ा था. बाद में उन्होंने खुद को फिट साबित किया था और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में चुन लिया गया था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण सीरीज रद्द हो गई थी. लेकिन पांड्या इन परेशानियों से नहीं घबराए. उन्होंने कहा, इससे उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा मिली और शारीरिक तथा मानसिक रूप से अब वह पूरी तरह से फिट हैं.

आईपीएल खेलने का उठाते हैं लुत्फ
हार्दिक पांड्या ने कहा, मुझे आईपीएल खेलने में बहुत मजा आता है. मैं मजबूती से वापसी करना चाहता हूं. उन्होंने कहा, खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती हैं. मैंने अपने जीवन में एक सबक लिया है कि चोटें तो लगती ही रहेंगी. कोई चोटिल होना नहीं चाहता, लेकिन ये खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है. इससे मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है.





Source link