Madhya Pradesh Khandwa Road Accident: 2 People Killed Due To Pickup Vehicle Overturned | पिकअप वाहन पलटने से 2 की मौत, 30 लोग घायल; बच्चे की मन्नत पूरी होने पर देवस्थान पर जा रहे थे 40 लोग

Madhya Pradesh Khandwa Road Accident: 2 People Killed Due To Pickup Vehicle Overturned | पिकअप वाहन पलटने से 2 की मौत, 30 लोग घायल; बच्चे की मन्नत पूरी होने पर देवस्थान पर जा रहे थे 40 लोग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Khandwa Road Accident: 2 People Killed Due To Pickup Vehicle Overturned

खंडवा4 मिनट पहले

पिकअप वाहन की गति तेज होने से ड्राइवर मोड़ पर उसे संभाल नहीं पाया।

  • सनावद पूनासा रोड पर हादसे में एक महिला और पुरुष की माैत हुई, कई बच्चे घायल, अस्पताल में जमीन पर लिटाकर करना पड़ा इलाज
  • ओंकारेश्वर क्षेत्र के मोरगड़ी का रहने वाला है परिवार, बच्चे की मन्नत पूरी होने पर संत सिंगाजी समाधि स्थल पर माथा टेकने जा रहे थे

खंडवा के सनावद में बुधवार काे पिकअप पलटने से दो लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि करीब 30 लाेग घायल हो गए। इनमें तीन से चार लोगों को ज्यादा चोट आई हैं। हादसे के समय पिकअप की रफ्तार तेज थी। राहगीरों की मदद से तत्काल घायलों को अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में बेड खाली नहीं होने पर जमीन पर ही गद्दा डालकर घायलों को इलाज शुरू किया गया।

अस्पताल में इस प्रकार से करना पड़ा इलाज।

ओंकारेश्वर क्षेत्र के मोरगड़ी निवासी एक परिवार के लोग बच्चे की मन्नत पूरी होने पर संत सिंगाजी समाधि स्थल जा रहे थे। सनावद पूनासा रोड पर जैसे ही इनका वाहन पहुंचा, तेजगति के कारण ड्राइवर ने मोड़ पर गाड़ी का संतुलन खो दिया। रफ्तार ज्यादा होने से वाहन पलटकर सड़क के नीचे चला गया। हादसे के बाद इसमें सवार करीब 40 लोगों में से कुछ नीचे दब गए। वहीं, कुछ उछलकर दूर जा गिरे। हादसे के बाद लोगों ने जैसे-तैसे गाड़ी को हटाकर घायलों को बाहर निकाला। इनमें से मानू सिंह निवासी मोरघड़ी और केशर बाई निवासी मोरघड़ी की मौत हो गई।

पिकअप पलटकर सड़क से काफी दूर खेत में पहुंच गया।

पिकअप पलटकर सड़क से काफी दूर खेत में पहुंच गया।

घटनास्थल से अस्पताल तक मची रही चीख पुकार
बताया जा रहा है कि बच्चे की मन्नत पूरी होने के साथ परिजन ने एक सेकंड हैंड वाहन भी खरीदा था। इसलिए दाेनों ही खुशी देने के लिए सिंगाजी महाराज के दर पर माथा टेकने जा रहे थे। हादसे में बच्चे और महिलांए भी घायल हुई हैं। गाड़ी के पलटते ही लोग नीचे दब गए। लोग मदद की गुहार लगाते हुए चीखने लगे।

मौके से गुजर रहे लोगों ने इन्हें बचाना शुरू किया और एक-एक कर सभी को सड़क किनारे लेकर आए। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल भिजवाया। यहां पर अचानक इतने सारे मरीज आने से बेड की व्यवस्था नहीं हो पाई, जिसके बाद जमीन पर ही गद्दा बिछाकर इलाज शुरू किया गया। अस्पताल में भी लोग दर्द से कराहते रहे।

0



Source link