इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी ने महिला व उसके बच्चे से दूध बिस्किट व चाकलेट देकर दोस्ती कर ली थी।
- नागपुर पुलिस की टीम आरोपी को लेने इंदौर आई, बच्चे और आरोपी को लेकर रवाना हुई
- बच्चे को नेपाल में बेचने के लिए अपहरण कर इंदौर से दिल्ली के रास्ते नेपाल ले जा रहा था
नागपुर से चार साल के बच्चे का अपहरण कर नेपाल ले जा रहे आरोपी को नागपुर पुलिस बुधवार को अपने साथ ले गई। वहीं, पता चला है कि आरोपी ने बच्चे की मां को शादी करने के लिए धमकाया था। अपने साथ नहीं चलने पर बच्चे का अपहरण कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इसका जिक्र बच्चे की मां ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में किया है।
क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि 4 साल के एक बालक का अपहरण कर उसे नेपाल ले जा रहे आरोपी फारूक खान (55) नागपुर के एक होटल में कारपेंटरी करने का काम करता था। इस बीच इसने फुटपाथ पर रहने वाली एक महिला से परिचय कर लिया था। आरोपी बार-बार महिला को अपने पति को छोड़कर उससे शादी के लिए दबाव बनाता था। महिला ने उसे इनकार किया तो आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि वह उसके बच्चे का अपहरण कर मार देगा। जब बच्चा गायब हुआ तो मां ने उसी पर शंका जाहिर की थी।इधर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को ढक्कन वाला कुआं से गिरफ्तार किया तो उससे बच्चा भी सकुशल मिल गया।
0