केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल. फाइल फोटो.
मोदी सरकार में केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 17, 2020, 1:20 PM IST
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर लिखा- कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे, उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए.
कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है,जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए @PMOIndia @JPNadda @incredibleindia @MinOfCultureGoI @tourismgoi @BJP4India @BJP4MP @bjp_damoh
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) September 17, 2020
रेणुका सिंह में भी संक्रमण की पुष्टि
बता दें कि केन्द्रीय राज्य मंत्री व छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज की बड़ी नेत्री रेणुका सिंह एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं थीं. उनमें संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं था. ऐतिहातन उन्होंने जांच कराई और संक्रमण की पुष्टि हुई. उनका इलाज एम्स में किया जा रहा है. इसके बाद आज एक और मंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी कोरोना वायरस की बीमारी से ग्रसित हैं. संसद के मानसून सत्र के दौरान कई सांसद भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी का इलाज अलग अलग स्थानों पर चल रहा है.