30 villages in Jill, in Malaria High Risk Zone, distributed 200 Malaria for rescue | जिल के 30 गांव मलेरिया हाई रिस्क जोन में, बचाव के लिए मलेरिया ऑफ 200 बांटी

30 villages in Jill, in Malaria High Risk Zone, distributed 200 Malaria for rescue | जिल के 30 गांव मलेरिया हाई रिस्क जोन में, बचाव के लिए मलेरिया ऑफ 200 बांटी


शिवपुरी14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के 30 गांव मलेरिया हाई रिस्क जोन में हैं और इन गांवों में मलेरिया से निपटने के लिए आयुष विभाग अब मलेरिया ऑफ 200 दवा का वितरण किया जा रहा है। खास बात यह है कि सन 2019 में जिन 90 गांवों में इस दवा के वितरण किया गया था उनमें से 70 फीसदी गांवों में मलेरिया का प्रकोप कम हुआ है।

यही नहीं जिले के 8 ब्लॉक में से बदरवास ब्लॉक इस बार हाई रिस्क जोन शामिल नहीं हैं और हाई रिस्क जोन वाले 30 गांव में तीन चरणों में दवा का वितरण किया जाएगा जिसमें पहले चरण में 17 हजार 898 लोगों को दवा खिलाई गई। अब दो चरणों में अभियान चलाकर यहां मलेरिया पर रोक लगाने की जुगत में आयुष विभाग है। जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल अग्रवाल ने बताया कि अब तक हम 30 गांवों में 17 हजार 898 लोगों को दवा खिलाई जा चुकी हैं। शेष खुराक इन ग्रामों में निर्धारित तिथियों में खिलाई जाएगी।

0



Source link