75-year-old female negative in first list of medical college, positive in second, now confused family | मेडिकल कॉलेज की पहली लिस्ट में 75 साल की महिला निगेटिव, दूसरी में आई पॉजिटिव, अब उलझन में परिजन

75-year-old female negative in first list of medical college, positive in second, now confused family | मेडिकल कॉलेज की पहली लिस्ट में 75 साल की महिला निगेटिव, दूसरी में आई पॉजिटिव, अब उलझन में परिजन


शिवपुरी16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • जिले में कुल 37 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1988 हुई

मेडिकल कॉलेज की पहली लिस्ट में 75 साल की महिला निगेटिव आई और दूसरी संशोधित लिस्ट में पॉजिटिव दर्शा दिया। जिससे परिजन उलझन में पड़ गए हैं। जिले में बुधवार को कुल 37 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिसमें रेपिड किट से 17 और मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में 20 पॉजिटिव मामले हैं।

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज की 188 की पहली लिस्ट में महिला लक्ष्मी (75) पत्नी आनंद स्वरूप निवासी फिजिकल रोड शिवपुरी की रिपोर्ट निगेटिव आई। बाद में मेडिकल कॉलेज ने 283 की दूसरी संशोधित लिस्ट जारी कर दी। जिसमें लक्ष्मी को कोरोना पॉजिटिव दर्शा दिया। एक लिस्ट में निगेटिव और दूसरी में पॉजिटिव आने से महिला व उसके परिजन उलझन में पड़ गए हैं। वहीं कलेक्टोरेट शिवपुरी के दो और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। अगस्त में 828 मरीज थे, सितंबर के 16 दिन में 857 हुए । इस हिसाब से कोरोना दोगुनी रफ्तार से फैल रहा है।

0



Source link