फूप5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बैंकों में जैसे आधुनिक यंत्र लगते जा रहे हैं, वैसे एटीएम की सुरक्षा रामभरोसे होती जा रही है। फूप नगर में चार एटीएम बूथ हैं। उनमें से किसी पर सुरक्षा गार्ड नहीं हैं। इसके अलावा इन एटीएम पर कैश की किल्लत बनी रहती है। स्थिति यह रहती है कि एटीएम में कभी लिंक फेल तो कभी कैश की कमी के कारण ग्राहक खाली हाथ एटीएम से बैंक प्रबंधन को कोसते हुए जाते हैं।
गौरतलब है कि नगर में कुल चार एटीएम बूथ हैं। जिनमें रुपए निकालने के लिए रोजाना 500 से 600लोगों का आना होता है। लेकिन सुरक्षा गार्ड नहीं होने से बैंक प्रबंधन द्वारा इन एटीएम बूथ को रात के समय बंद कर दिया जाता है। इस कारण से उपभोक्ताअों को बैंक की एटीएम सुविधा का लाभ 24 घंटे नहीं मिल पा रहा है।
0