Breaking Madhya Pradesh minister Imrati Devi uttered words; Bid – the collector who will say he will win the seat, later reversed, Congress said – want to win the election on the strength of power | मध्यप्रदेश की मंत्री इमरती देवी के बोल बिगड़े; कहा-जिस कलेक्टर को कहेंगे वह सीट जितवा देगा, बाद में पलटी, कांग्रेस का तंज- सत्ता के दम पर चुनाव जीतना चाह रहे

Breaking Madhya Pradesh minister Imrati Devi uttered words; Bid – the collector who will say he will win the seat, later reversed, Congress said – want to win the election on the strength of power | मध्यप्रदेश की मंत्री इमरती देवी के बोल बिगड़े; कहा-जिस कलेक्टर को कहेंगे वह सीट जितवा देगा, बाद में पलटी, कांग्रेस का तंज- सत्ता के दम पर चुनाव जीतना चाह रहे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Breaking Madhya Pradesh Minister Imrati Devi Uttered Words; Bid The Collector Who Will Say He Will Win The Seat, Later Reversed, Congress Said Want To Win The Election On The Strength Of Power

भोपाल30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वायरल वीडियो में लोगों को संबोधित करती मंत्री इमरती देवी। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद वे अपने बयान से पलट गईं।

  • मंत्री ने कहा- उन्हें कम से कम 27 सीट जीना जरूरी, हमें सिर्फ 8 चाहिए
  • कांग्रेस का कहना- उपचुनाव में भाजपा सत्ता के दम पर लोगों को डरा रही

मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव करीब आते जा रहे हैं। सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। ऐसे में नेताओं के बोल भी बिगड़ रहे हैं। अब सिंधिया की सबसे करीबी और मंत्री इमरती देवी का वीडियो विवादों में गया है। इमसें चुनाव प्रचार के दौरान वे कहती नजर आ रही हैं कि हम जिस कलेक्टर को फोन करेंगे। वह सीट जिता देगा।

मंत्री इमरती देवी एक दिन पहले दिए अपने बयान से पलट गईं। उन्होंने कहा कि हम तो सिर्फ विकास कार्यों के नाम पर ही चुनाव लड़ रहे हैं। जनता निर्णय करेगी।

मंत्री इमरती देवी एक दिन पहले दिए अपने बयान से पलट गईं। उन्होंने कहा कि हम तो सिर्फ विकास कार्यों के नाम पर ही चुनाव लड़ रहे हैं। जनता निर्णय करेगी।

हालांकि डबरा में चुनाव प्रचार के दौरान कहे अपने बयन से पलटते हुए बोली- भाजपा विकास कार्यों के नाम पर चुनाव लड़ेगी। जनता का हमें विश्वास और वोट मिलेगा। अब इसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग जाने का मन बना लिया है। इससे पहले इमरती देवी का बच्चों को अंडा दिए जाने की वकालत करने को लेकर सियासी मुद्दा बन गया था। हालांकि इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विराम लगाते हुए बच्चों को दूध दिए जाने की घोषणा कर दी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस छोड़कर आए हम सभी विधायक चुनाव जीतेंगे।

वीडियो में यह कहती नजर आ रहीं

वीडियो में महिला विकास मंत्री इमरती देवी चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से बात करते दिख रही हैं। यह वीडियो कांग्रेस ने जारी किया है। इसमें दावा किया है कि इमरती देवी लोगों को प्रभावित करने के लिए सत्ता की धौंस दिखा रही हैं। वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि उपचुनाव में हमें सरकार बचाने के लिए 8 सीटें चाहिए हैं। जबकि कांग्रेस को सरकार बनाने 27 सीटों की जरूरत है। कांग्रेस सभी 27 सीटें जीत जाएगी और सत्ता सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेगी। सत्ता सरकार में इतनी दम होता है, जिस कलेक्टर को फोन करेंगे, वह सीट हम जीत जाएंगे।

कांग्रेस ने जारी किया वीडियो

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मंत्री के बोल ही बताते हैं कि भाजपा सरकार सत्ता बल पर यह चुनाव जीतना चाहती है। इस तरह से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। हम इस वीडियो के साथ चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। चुनाव आयोग को खुद इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

0



Source link