CLAT Admit Card 2020| Consortium of National Law Universities has issued the admit card for the CLAT 2020 examination, the exam to be held on September 29 | कंसॉर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने जारी किया परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, देश के 22 NLIU में एडमिशन के लिए 29 सितंबर को होनी है परीक्षा

CLAT Admit Card 2020| Consortium of National Law Universities has issued the admit card for the CLAT 2020 examination, the exam to be held on September 29 | कंसॉर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने जारी किया परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, देश के 22 NLIU में एडमिशन के लिए 29 सितंबर को होनी है परीक्षा


  • Hindi News
  • Career
  • CLAT Admit Card 2020| Consortium Of National Law Universities Has Issued The Admit Card For The CLAT 2020 Examination, The Exam To Be Held On September 29

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंसॉर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने क्लैट 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले केंडिडेट्स CNLU की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। देश के विभिन्न नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) में एडमिशन के लिए हर साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का आयोजन किया जाता है। इस साल इसका आयोजन देशभर में विभिन्न केंद्रों पर 29 सितंबर, 2020 को किया जाएगा।

हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने घर से ही ऑनलाइन देने की छूट वाली याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट मे कहा देश भर के 22 नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी ( NLIU) में प्रवेश के लिए होने वाली CLAT परीक्षा कैंडिडेट्स घर से ही दे सकें, यह संभव नहीं है। एलएलबी करने के बाद एलएलएम के लिए CLAT देने जा रहे वी गोविंद रमणन की दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर को बुधवार को खारिज कर दिया गया। यह आदेश दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 सितंबर को ही दे दिया था। हालांकि, इसे कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर बुधवार को अपलोड किया गया।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले CNLU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर CLAT एडमिट कार्ड 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलने पर डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
  • अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन डिस्प्ले हो जाएगा पर होगा।

0



Source link