दौनियापुरा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- दौनियापुरा, सुनारपुरा, अकलौनी, कृपे का पुरा,अछाई, सोनी, राऊपुरा में की जा रही अघोषित कटौती
इन दिनों गोरमी क्षेत्र के अधिकांश गांव में बिजली कंपनी द्वारा लगातार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जिससे गांव के ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने कई बार बिजली कटौती की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। अघोषित बिजली कटौती से दौनियापुरा, सुनारपुरा, अकलौनी, कृपे का पुरा,अछाई, सोनी, राऊपुरा सहित अन्य
गांव के ग्रामीण परेशान हैं। इतना ही नहीं लाइट की कटौती के कारण ग्रामीण इलाकों के व्यापारियों का भी व्यापार प्रभावित हो रहा है।गौरतलब है कि गोरमी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले एक महीने से अघोषित बिजली कटौती होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण विजय भदौरिया, गिर्राज सिंह, प्रयाग सिंह, लाखन सिंह आदि का कहना है कि गांवों में बिजली सप्लाई का शेड्यूल 18 घंटे का है। लेकिन गांवों में महज 6 से 8 घंटे की बिजली सप्लाई दी जा रही है। जिससे ग्रामीणों के बिजली संबंधी काम नहीं हो पा रहे है।
0