18 सितंबर को कमलनाथ ग्वालियर के 2 दिन के दौरे पर आ रहे हैं.
BJYM बोला- कमलनाथ जी पूछता है ग्वालियर…
पूर्व सीएम कमलनाथ का 18 सितंबर को ग्वालियर दौरा होने वाला है. उनके स्वागत में कांग्रेस के तमाम नेताओ ने स्वागत पोस्टर लगाएं हैं. उधर BJP के युवा मोर्चा ने “झूठ बोले कौआ काटे”अभियान के तहत पोस्टर लगाकर सवाल किए हैं. इन पोस्टर में कमलनाथ की वादा खिलाफी पर कमेंट्स किए गए है, युवा मोर्चा ने पोस्टर में कांग्रेस से सवाल किए हैं कि बेरोजगरों को 4 हज़ार रुपए महीना क्यों नही दिए. ये पूछता है ग्वालियर. JAH में बायपास सर्जरी के लिए बजट क्यों नहीं दिया ये पूछता है ग्वालियर. कमलनाथ जी 15 महीने में आपको ग्वालियर की याद क्यों नहीं आई पूछता है ग्वालियर. इन पोस्टर्स के जरिए युवा मोर्चा “झूठ बोले कौआ काटे” अभियान चला रहा है. BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का कहना है कमलनाथ ग्वालियर आने से पहले जनता के सवालों के जवाब दें. आखिर 15 महीने में जनता से किए वादे क्यों नही निभाए.
कांग्रेस बोली- जनमत का गला घोंटने वाले हमसे मांग रहे हिसाब…वहीं कांग्रेस ने प्रधुम्न तोमर पर आरोप लगाया कि VD शर्मा आज 15 महीने का हिसाब मांग रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता RP सिंह ने कहा VD शर्मा और भाजपा पहले 15 साल का हिसाब दें, चुनाव में जनता इनसे सवाल पूछेगी.
18 को रोड शो
18 सितंबर को कमलनाथ ग्वालियर के 2 दिन के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस एयरपोर्ट से लेकर रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल तक रोड शो करेगी. कांग्रेस इस दौरे को मेगा इवेंट बनाने की कवायद में जुटी है, तो वहीं भाजपा भी ग्वालियर दौरे पर कमलनाथ को घेरने की रणनीति बना रही है.