- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Health Minister Honored The Meritorious Students, Said Schools And Colleges Are Not Being Set Up In Corona, So Students Should Study At Home
भोपाल21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायसेन में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने विद्यार्थियों को बैग और सर्टिफिकेट बांटें।
- स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीचरों द्वारा ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई की व्यवस्था की गई है, ताकि छात्रों की पढ़ाई का किसी तरह से नुकसान न हो
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सांची विधानसभा क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। सम्मान के रुप में छात्र-छात्राओं को सम्मान के रुप में प्रमाण पत्र और एक स्कूल बैग भेंट किया गया। इस मौके पर डॉ. चौधरी ने छात्रों से कहा कि कोरोना काल के कारण स्कूल कालेज नहीं लग पा रहे है, लेकिन वे घर पर रह कर अपनी पढ़ाई करते रहे।
टीचरों द्वारा ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई की व्यवस्था की गई है, ताकि छात्रों की पढ़ाई का किसी तरह से नुकसान न हो। डॉ. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मेधावी छात्रों को लैपटाप देना बंद कर दिया था, जिससे छात्रों को पिछले साल निराश होना पड़ा था, लेकिन इस बार भाजपा की सरकार ने लेपटॉप योजना को फिर से प्रारंभ छात्रों को सम्मान किया है।
सांची, रायसेन और गैरतगंज में हुए कार्यक्रम: मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह सांची, रायसेन और गैरतगंज में अगल- अलग रखे गए थे। यहां पर उन्हीं शहरों के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में सम्मान के लिए बुलाया गया था
0