भिंड9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- क्षत्रिय युवाओं ने की आजी मां आश्रम पर बैठक
जिले में गोहद एवं मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होना है। गोहद में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है जबकि मेहगांव में भाजपा से तो स्थिति स्पष्ट है पर कांग्रेस में अब तक टिकट को लेकर कशमकश बनी हुई है। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस में अब भी एक राय नहीं हो पाई है।
गोहद में रणवीर जाटव और मेहगांव में मंत्री ओपीएस भदौरिया भाजपा के प्रत्याशी हैं। कांग्रेस की पहली सूची में गोहद से मेवाराम जाटव को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। लेकिन मेहगांव विधानसभा के लिए कांग्रेस अभी प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है।कांग्रेस अंतिम समय में घोषित करेगी प्रत्याशी: कांग्रेस के दावेदारों में ब्राह्मण वर्ग से चौ. राकेश सिंह, नाथूराम चुरारिया, वीरेंद्र डी शर्मा, बृजकिशोर शर्मा कल्लू, रामहरी शर्मा आदि हैं
जबकि क्षत्रिय वर्ग से राहुल सिंह भदौरिया, सुरेश सिंह राजपूत, बृजेंद्र सिंह कल्लू, कौशलेंद्र सिंह भदौरिया आदि क्षेत्र में सक्रियता बनाए हुए हैं। क्षत्रिय युवाओं ने की आजी मां आश्रम पर बैठक:अमायन क्षेत्र के क्षत्रिय युवाओं ने सड़ा में आजी मां आश्रम पर बैठक की। युवाओं ने तय किया कि अपने पूर्वजों और क्षेत्र की समस्याओं के लिए संगठित होकर लड़ेंगे।
क्योंकि पार्टियों से ऊपर समाज है। इसलिए कोई भी दल किसी को कमजोर न समझे। इस मौके पर श्रीराजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव कुंवर सिकरवार के नेतृत्व में युवाओं ने आजी मां और महाराणा प्रताप के लिए जयघोष किया। क्षत्रिय समाज सुधार संघ के अध्यक्ष अमर सिंह भदौरिया, मेहगांव ब्लाक अध्यक्ष ज्ञान सिंह भदौरिया, अभा क्षत्रिय महासभा के युवा अध्यक्ष संदीप सिंह कुशवाह, शैलेंद्र सांकरी, अरविंद भदौरिया
आदि ने कहा है कि सामाजिक मुद्दे पर समूचा क्षत्रिय समाज एक है। दैनिक भास्कर के 14 सितंबर के अंक में सीएम की सभा को लेकर प्रकाशित खबर में त्रुटिवश क्षत्रिय राजपूत की जगह लोधी राजपूत प्रकाशित हो गया था। अखबार का उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना कतई नहीं है।
0