How long will the tanker fill the water, spread the line and supply it with the Chilaud tank | टैंकर से कब तक पानी भरेंगे, लाइन बिछाकर चीलौद टंकी से सप्लाई दो

How long will the tanker fill the water, spread the line and supply it with the Chilaud tank | टैंकर से कब तक पानी भरेंगे, लाइन बिछाकर चीलौद टंकी से सप्लाई दो


शिवपुरी15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मंत्री को समस्या सुनाने आईं थीं महिलाएं, सीएमओ व पार्षद ने आश्वासन देकर लौटाया

शहर के वार्ड 32 के कमलागंज घोसीपुरा की महिलाएं पानी की समस्या लेकर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के पास पहुंच गईं। लेकिन मानस भवन शिवपुरी में हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्चियां और खाद्यान्न किट बांटने का कार्यक्रम चल रहा था। कोरोना संक्रमण की वजह से महिलाओं को अंदर नहीं घुसने दिया। बाद में चार महिलाओं को अंदर आने दिया, फिर भी महिलाएं मंत्री से नहीं मिल पाईं। पूर्व पार्षद विजय खन्ना और सीएमओ गोविंद भार्गव ने आश्वासन देकर वापस लौटा दिया। जिससे महिलाओं में नाराजगी है।

महिलाओं का कहना है कि टैंकर से कब तक पानी भरेंगे। लाइन बिछाकर चीलौद टंकी से पानी की सप्लाई दी जाए। क्योंकि मोहल्ले के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। करीब 50 साल से पानी की समस्या है।

0



Source link