Indore crime news Jewelry worth five lakh rupees stolen from a scrap dealer’s house | स्कैप काेराेबारी के घर दिनदहाड़े चाेरी, सीसीटीवी में बाउंड्रीवाॅल कूदकर भीतर जाते दिखा चाेर, अलमारी में रखे 5 लाख से ज्यादा के जेवर ले गया

Indore crime news Jewelry worth five lakh rupees stolen from a scrap dealer’s house | स्कैप काेराेबारी के घर दिनदहाड़े चाेरी, सीसीटीवी में बाउंड्रीवाॅल कूदकर भीतर जाते दिखा चाेर, अलमारी में रखे 5 लाख से ज्यादा के जेवर ले गया


इंदौर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अलमारी में रखे जेवर लेकर भाग निकला चोर।

  • माणिकबाग रोड स्थित अशोका काॅलोनी में चोर सूने घर में ताला तोड़कर घुसा
  • स्क्रैप कारोबारी शॉप गए, बेटी रिश्तेदार के यहां, मौका पाकर घर में घुसा चोर

जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की अशोका काॅलोनी में दिनदहाड़े एक चाेर ने वारदात काे अंजाम दिया। चाेर यहां रहने वाले एक स्क्रैप व्यापारी के घर बाउंड्रीवाल कूदकर घुसा और अलमारी में रखे 5 लाख से ज्यादा के जेवर लेकर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कॉलोनी में लगे सीसीटीवी चेक किए तो एक युवक दीवार फांदते नजर आया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात माणिकबाग रोड स्थित अशोका काॅलोनी निवासी इम्तियाज पिता अब्दुल सत्तार मेमन के यहां हुई है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बुधवार दोपहर अज्ञात बदमाश उनके घर का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुआ और अलमारी से पांच लाख से ज्यादा के जेवर लेकर भाग निकला। कारोबारी के अनुसार, उनका सांवेर रोड पर स्क्रैप का कारोबार है।

पत्नी बेटे के साथ अपने पिता के यहां खंडवा गई है। घर पर मैं और बेटी ही हैं। मैं सुबह कामकाज देखने रोज की तरह सांवेर रोड चला गया। वहीं, बेटी दोपहर में घर पर ताला लगाकर पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के यहां चली गई थी। जब वह शाम को घर लौटी तो घर का ताला टूटा देख उसे चोरी की शंका हुई। भीतर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था और पूरा सामान बिखरा पड़ा था।

करीब 20 मिनट घर में रहा चोर
घर की यह हालत देख बेटी ने तत्काल मुझे कॉल कर जानकारी दी। घर पहुंचकर सामान चेक किया तो अलमारी से 5 लाख से ज्यादा के जेवर गायब मिले। इसके बाद पुलिस को कॉल कर जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काॅलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो एक बदमाश दीवार फांदकर भीतर जाते नजर आया। चोर घर पर करीब 20 मिनट रहा और माल को समेटकर भाग निकला।

0



Source link