Indore crime news Police arrested fake IPS | खुद को अंडर कवर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बताता था, कहता था उसे सिर्फ गुंडों और बदमाशों को मारने के लिए ही रखा गया है

Indore crime news Police arrested fake IPS | खुद को अंडर कवर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बताता था, कहता था उसे सिर्फ गुंडों और बदमाशों को मारने के लिए ही रखा गया है


इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी आयुष सेठी नगर उज्जैन का रहने वाला है।

  • आरोपी खुद को एक मिशन पर आया आईपीएस अधिकारी बताकर होटल में ठहरा था
  • रात को पूछताछ करने पुहंचे डीआईजी, लॉकडाउन में सैनिकों को भी ठग चुका है युवक

विजयनगर की एक होटल से पकड़ाया नकली आईपीएस खुद को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बताता था। इसी रौब को दिखाकर उसने उज्जैन में एक युवती से संबंध बनाए और उसे भी रुपए ऐंठ लिए। बाद में पता चला तो युवती ने उसके खिलाफ शिकायत की। आरोपी ने इंदौर की होटल में पुलिस आने पर डीआईजी को भी फोन लगवा दिया था। हालांकि पुलिस औऱ होटल प्रबंधन ने उस पर नजर रखी तो वह पकड़ा गया।

विजय नगर टीआई तहजीब काजी के अनुसार खुद को आईपीएस बताने वाले ठगोरे से पूछताछ में कई बातों का खुलासा हुआ है। आयुष उर्फ लंकेश शर्मा के खिलाफ एक युवती ने उज्जैन में शिकायत भी है। आरोपी लंकेश कुछ समय पहले काफी फिट था। उसने एक युवती को झांसे में लिया। वह खुद को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अफसर बताता था। कहता था कि लोगों को इसकी जानकारी नहीं है, वह सिर्फ गुंडों और बदमाशों को मारने के लिए ही नियुक्त किया गया है। युवती को झांसे में लेकर उसने दुष्कर्म किया औऱ उससे रुपए भी ऐंठे।

जवानों को ठग लिया

आऱोपी ने कबूला कि उसने उज्जैन में सेना के जवानों को भी ठगा है। कुछ जवान लॉकडाउन में गरीबों को भोजन बांटने की तैयारी में थे, तभी आरोपी ने उनसे संपर्क किया। कहा कि वह खुद लोगों को माल व राशन बांट रहा है। यदि आपको मदद करना है तो नकद दे दो। आरोपी उन सैनिकों से रुपए लेकर चला गया।

सोशल मीडिया पर नकली स्लिप दी

आरोपी जिस होटल में रुका था वहां मैनेजर ने पैसे मांगे तो पहले उन्हें आईपीएस बताकर पैसा देने से बचने का प्रयास करता रहा। जब मैनेजर ने दबाव बनाया तो आरोपी ने उन्हें ऑनलाइन पेमेंट का मैसेज दिखाया। बोला कि देखो 50 हजार रुपए डाल दिए हैं। शंका होने पर मैनेजर ने होटल का अकाउंट चेक करवाया तो पता चला कि पेमेंट नहीं हुआ है। आरोपी ने उन्हें फर्जी वाट्सएप मैसेज दिखा दिया है। आखिर में पता चला कि ये ठगोरा है। आरोपी के माता-पिता का काफी समय पहले निधन हो गया था। इसके चलते उज्जैन के ज्योतिष माधव शर्मा ने उसे गोद लिया औऱ अच्छा पढ़ाया भी था।

ऐसे आया गिरफ्त में

विजय नगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि आरोपी आयुष (24) पिता माधवराम शर्मा निवासी सेठी नगर उज्जैन है। आरोपी खुद को एक मिशन पर आया आईपीएस अधिकारी बताकर चार दिन पहले होटल वॉव में रूम नंबर 208 में आकर ठहरा था। इसका यहां 46 हजार रुपए का बिल बना तो बिल देने के दौरान इसने अपने फर्जी रुतबे का उपयोग कर होटल स्टॉफ पर धाक जमाने की कोशिश की ताकि वह बिल न ले। इसने पहले महापौर मालिनी गौड़ से होटल स्टॉफ की बात करवाई, लेकिन उन्होंने होटल स्टॉफ को किसी भी तरह की रियायत उनके नाम लेने पर देने से इंकार किया। इसके बाद आरोपी ने कुछ अन्य विधायक व बड़े नेताओं को फोन किए। बाद में खुद को अधिकारी बताने लगा तो होटल के मैनेजर कुलदीप सिंह को इस पर संदेह हुआ। उन्होंने तत्काल विजय नगर पुलिस को सूचना दी। तो खुफिया व बीट के जवान होटल पहुंचे। पुलिस जवानों ने इससे आईडी कार्ड मांगा तो ये उनके सामने सामान्य व्यक्ति बन गया। लेकिन पुलिस जवानों पर भी झांकी जमाने के लिए इसने डीआईजी और एसपी को भी उन्हीं के सामने कॉल किए और पुलिस द्वारा परेशान किए जाने की बात कही।

डीआईजी को हुआ संदेह, जांच की तो फरार मिला

डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र को इसकी बात पर संदेह हुआ तो उन्होंने टीआई काजी को इसकी गंभीरता से पड़ताल के लिए कहा। टीआई खुद होटल पहुंचे और इसके आईडी कार्ड लेकर उज्जैन पुलिस से इसकी पड़ताल की तो पता चला। इस पर चिमनगंज थाने में दुष्कर्म का एक प्रकरण दर्ज है और माधव नगर थाने में धोखाधड़ी का। इसके अलावा इंदौर के पीथमपुर थाने में भी इसके खिलाफ रुपये लेन-देन करने के दौरान ठगी करने का प्रकरण होना पता चला है।

0



Source link