Indore crime news update Young man raped a 22-year-old girl | विवाहिता से शादी करना चाहता था युवक, पति से तलाक देने का दबाव बनाया,मना करने पर रेप किया

Indore crime news update Young man raped a 22-year-old girl | विवाहिता से शादी करना चाहता था युवक, पति से तलाक देने का दबाव बनाया,मना करने पर रेप किया


इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

  • पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया
  • कनाड़िया, खजराना और मल्हारगंज में तीन अलग-अलग मामलों में उत्पीड़न का केस दर्ज

शहर में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लसूडिया क्षेत्र में एक महिला को पति और ससुराल वालों ने दो लाख रुपए दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया। मना करने पर उसे घर से निकाल दिया। वहीं, मल्हारगंज पुलिस और खजराना क्षेत्र में भी दो महिलाओं को दहेज के लिए तंग किया गया। कनाड़िया में तो एक युवती को बदमाश शादी का झांसा देकर जबरन झाबुआ से इंदौर ले आया। इधर, महू में एक साल से पिता के घर रह रही महिला के साथ पड़ोसी ने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।

  • पहला मामला : महू क्षेत्र में रहने वाली 22 साल की युवती की शिकायत पर मोहसिन नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवती ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल से पिता के घर रह रही है। पड़ोस में रहने वाले युवक से शादी के पहले से ही उसकी बातचीत थी। वह मुझसे कहता है कि तू अपने पति से तलाक ले ले, मैं तुझसे शादी करूंगा। वह लगातार दबाव बनाता आ रहा है। इतना ही नहीं, परेशान होकर मैंने उससे बात बंद की तो उसने धमकाया कि मेरा कहा नहीं माना तो तेरे पति को हमारे बारे में बता देंगे। उसने ब्लैकमेल कर कई बार मेरे साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था।
  • दूसरा मामला : लसूड़िया पुलिस ने स्कीम नंबर – 78 में रहने वाली महिला की रिपोर्ट पर उसके पति अनुराग और उसके परिजनों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति और ससुरालवाले दहेज की मांग करने लगे थे। वे उस पर पिता के घर से ढाई लाख रुपए लेकर आने के लिए दबाव बना रहे थे। इस पर लड़की के पिता ने दो लाख रुपए का इंतजाम कर ससुरालवालाें को दे दिया। इस पर उनकी मांगे बढ़ने लगीं। पहले स्कूटर लाने को कहा, फिर कहा कि अब कार लेकर नहीं आई तो घर मत आना। परेशान होकर महिला पुलिस के पास पहुंची।
  • तीसरा मामला : मल्हारगंज पुलिस ने भी पीलिया खाल इलाके में रहने वाली महिला की शिकायत पर ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। महिला के अनुसार ये दहेज की की मांग करते हुए प्रताड़ित कर रहे थे।
  • चौथा मामला : खजराना पुलिस ने भी शांति पैलेस निवासी महिला की शिकायत पर पति के साथ दो अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है। उसने बताया कि पति के साथ सास-ससुर भी आए दिन दहेज लाने का कहते हैं। मना करने पर आए दिन प्रताड़ित करते हैं।
  • पांचवां मामला : कनाडिया पुलिस ने नीर नगर निवासी 21 साल की युवती की शिकायत पर सचिन नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता के अनुसार सचिन उसे 13 सितंबर को शादी का झांसा देकर जबरन कार में बिठाकर झाबुआ से इंदौर लेकर आया था। वह उसके चंगुल से मुश्किल से छूटी और पुलिस के पास पहुंची।

0



Source link