Minor pensioners should be given dearness allowance along with pension: Bauhra | अल्प पेंशनधारकों को पेंशन के साथ महंगाई भत्ता दिया जाए: बौहरे

Minor pensioners should be given dearness allowance along with pension: Bauhra | अल्प पेंशनधारकों को पेंशन के साथ महंगाई भत्ता दिया जाए: बौहरे


भिंड7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ईपीएफ-95 निवृत्त कर्मचारी समन्वय व लोक कल्याण संस्था के सदस्यों ने बुधवार को सांसद संध्या राय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बीके बौहरे विशेष रूप से मौजूद रहे।ज्ञापन के दौरान जिलाध्यक्ष बौहरे ने बताया कि शासन से मेरी मांग है कि ईपीएस 95 पेंशन धारक बहुत ही अल्प पेंशन राशि मिलने के कारण अत्यंत दयनीय व मरणासन्न अवस्था में जीवन जी रहे हैं व पेंशन धारक होने के नाते, वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित रहते हैं। ॉ

अब हम 65लाख पेंशन धारक व उनके परिवार के सदस्यों की निगाहें आशा भरी नजरों से प्रधानमंत्री पर टिकी हैं। इस मौके पर प्रदेश सलाहकार रमेश बाबू चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश तोमर,जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, जिला महासचिव एवं प्रवक्ता रामसिया डंडौतिया,जिला महासचिव शेरसिंह जादौन, जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र सिंह कुशवाह, जिला सचिव संतोष सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

0



Source link