यह बेहद हैरान कर देने वाला, लेकिन हकीकत है कि मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Culture Minister Usha Thakur) को नहीं पता कि राष्ट्रीय झंडा कैसे लगाया जाता है? जी हां, मंत्री जी की सरकारी गाड़ी पर तिरंगा झंडा (Tricolour) उल्टा ही लगा रहता है. वह तो गनीमत है कि आज देवास में एक कार्यक्रम में आई मंत्री जी की गाड़ी पर लगे उल्डे झंडे पर मीडियावालों की नजर पड़ गई. इस ओर जब मंत्री जी का ध्यान दिलाया गया, तो पहले उन्होंने सफाई देने की कोशिश की, लेकिन बाद में माफी मांग ली. फोटोः News 18