- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Raid Two Places Including Near MLL Guest House In Bhopal; The Police Team Was Stunned After Listening To The 20 year old Bookie Caught, Said The License Is
भोपाल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल की क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों आरोपियों को एमएलए गेस्ट हाऊस के पास एक परिसर से गिरफ्तार किया।
- आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के मैच में आस्ट्रेलिया की जीत पर लगा सट्टा, नेटवर्क का संचालन मुंबई से
- पांच आरोपी गिरफ्तार, दोनों जगहों से पुलिस को नगदी और लाखों रुपए का रिकॉर्ड मिला
भोपाल के सटोरियों की नजर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड क्रिकेट मैच पर लगी हुई है। बीते 18 घंटे में एमएलए गेस्ट हाउस समेत दो अलग-अलग जगह पर छापा मारकर भोपाल क्राइम ब्रांच ने 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पकड़े गए 20 वर्षीय सटोरिया ने कहा- उसके पास क्रिकेट पर सट्टा खिलाने का लाइसेंस है। इससे पुलिस पहले तो हैरान हो गई, बाद में उसके खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई की।
सटोरियों की पसंदीदा टीम इंग्लैंड है, जबकि आस्ट्रेलिया की जीत पर अधिक पैसा लगाया गया था। सट्टा के खेल में पसंदीदा टीम की जीत पर पैसा लगाने पर कम पैसा मिलता है, जबकि कमजोर टीम की जीत पर अधिक पैसा मिलता है। इसी कारण इस खेल में हमेशा सटोरिया ही मालामाल रहते हैं।

एमएलए गेस्ट हाऊस के पास पकड़े गए तीनों आरोपियों का एक साथी फरार है।
पहली कार्रवाई
एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि टीम को मालवीय नगर में एमएलएल गेस्ट हाउस के पास स्थित श्रीराम परिसर के एक फ्लैट में कुछ संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिली थी। टीम ने बुधवार रात करीब डेढ़ बजे घेराबंदी कर फ्लैट पर दबिश दी। मौके पर 4 लोग ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच के दौरान फोन पर बात करते हुए डायरी पर नोट करते मिले। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक आरोपी बालकनी से नीचे छलांग लगाते हुए भाग गया।
तीन सटोरिए पकड़े गए। उनकी पहचान ताज मोहम्मद (50), अंकित जैन (34) और मो. शाहिद (41) के रूप में हुई। भागने वाले संदिग्ध का नाम करोंद निवासी प्रदीप लालवानी बताया जाता है। उनके पास से एक एलईडी टीवी, 2 रिमोट, 1 रिसीवर, 1 लेपटॉप, 1 मोबाइल, इलेक्ट्रिक कनेक्शन केबल और लाखों रुपयों के हिसाब-किताब की डायरी मिली है। इसके साथ ही 3200 रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं।
क्राइम ब्रांच का खुलासा- मुंबई से चल रहा है नेटवर्क
आरोपियों ने बताया कि यह पूरा नेटवर्क मुंबई से चल रहा है। वहां के अनुसार ही इस खेल में रेट आदि तय होते हैं। वह सभी मिलिंद जोशी उर्फ ओमप्रकाश नाम के व्यक्ति के लिए काम करते हैं। उनसे पूरी डीलिंग फरार प्रदीप लालवानी करता है। वे तो सिर्फ यहां पर फोन पर नोट करते हैं।

इंद्रा बिहार में पकड़े जाते ही चंदन ने पुलिस को बताया कि उसके पास वैध लायसेंस है।
दूसरी कार्रवाई
इसी दौरान पुलिस की एक टीम ने इंद्र बिहार कॉलोनी के एक मकान पर गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे छापा मारा। यहां पर दो लोगों को सट्टा लगाते हुए पकड़ा। वह भी ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच पर सट्टा लगा रहे थे। उनकी पहचान हीरो गोलानी (32) और चंदन तनवानी (20) के रूप में हुई। आरोपियों ने कहा कि उनके पास क्रिकेट का सट्टा खिलाने का वैध लायसेंस है। पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मौके से 1 एलईडी टीवी, 6 मोबाईल फोन, सेटअप बॉक्स, 2 एडाप्टर, रिमोट, एक्सटेंशन, इलेक्ट्रिक केबल, लेपटॉप, 2000 रुपए नगद समेत लाखों रुपए का रिकॉर्ड जब्त किया गया।
0