Skoda Rapid TSI की कीमत 9.49 लाख रुपये से लेकर 13.29 लाख रुपये के बीच
बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन वाली Skoda Rapid TSI की कीमत 9.49 लाख रुपये से लेकर 13.29 लाख रुपये के बीच है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 17, 2020, 2:27 PM IST
नई Skoda Rapid TSI में कंपनी ने 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. जो कि 108 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है. कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है, इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ आगे और पीछे की तरफ फॉग लाइट्स दिए गए हैं. इसके अलावां कार में 16 इंच के एलॉय व्हील हैं.
इंटीरियरइंटीरियर की बात है तो इसमें 8-इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं. साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो डिमिंग IRVM, टिल्ट एंड एंड टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
माइलेज
कंपनी का दावा है कि इस कार की परफॉर्मेंस काफी बेहतर है. कंपनी का दावा है कि इस कार की परफॉर्मेंस काफी बेहतर है और यह कार 16.24 किलोमीटर तक का माइलेज देगी. वहीं कंपनी का दावा है कि इस कार की टॉप स्पीड 195km/ph की है.
ये भी पढ़ें : त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले आया कार खरीदने का बड़ा मौका, मिलेगा 100% लोन
सेफ्टी फीचर्स
अगर सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा और हाई स्पीड अलर्ट जैसे सिस्टम दिए गए हैं. यह कार कुल पांच वैरिएंट में पेश की गई है, जिसमें राइडर प्लस, एम्बीशन, ओनिक्स, स्टाइल और मांटी कॉर्लो शामिल है.