Social workers demanded the state government to start the work of Chantikheda dam | चेंटीखेड़ा बांध का काम शुरू कराने के लिए समाजसेवियों ने प्रदेश सरकार से मांग की

Social workers demanded the state government to start the work of Chantikheda dam | चेंटीखेड़ा बांध का काम शुरू कराने के लिए समाजसेवियों ने प्रदेश सरकार से मांग की


विजयपुर14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चेंटीखेड़ा बांध परियोजना का काम अधर में लटका हुआ है। उक्त परियोजना के निर्माण के लिए बजट की व्यवस्था नहीं की जा रही है। परियोजना निर्माण के काम में परेशानी आ रही है। समाजसेवियों ने प्रदेश सरकार से चेंटीखेड़ा बांध काम शुरू कराए जाने की मांग की है। समाजसेवियों ने पत्र के माध्यम से बताया कि पूर्व में चेंटीखेड़ा बांध को लेकर चेंटीखेड़ा बांध संघर्ष समिति ने आंदोलन किया था। तब सरकार ने 400 करोड़ रुपए

का बजट स्वीकृत करने की बात कही थी। अब केंद्र से लेकर राज्य में बीजेपी पदस्थापित है। क्षेत्रीय सांसद बीजेपी का है और विधायक भी। यदि अब चेंटीखेड़ा बांध नहीं बन सका तो यह कभी नहीं बन पाएगा। उन्होंने जल्द से जल्द चेंटीखेड़ा बांध का काम शुरू कराने की बात कही है।

0



Source link